सीएचसी पीपलखूंट परिसर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आज

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीएचसी पीपलखूंट परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को लेकर के आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लोगों को समय पर मानसिक रोगों के उपचार के फायदों के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिला नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार जोशी का कहना है कि नींद ना आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानक तेजी आना आदि मानसिक रोग है। इनका चेकअप कराकर इलाज कराएं । मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मनोरोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। दिव्यांगजन कार्यक्रम प्रबंधक महेश पाटीदार ने कहा कि मानसिक रोगों का उपचार सम्भव है। इस शिविर के दौरान मानसिक रोगों के निशुल्क उपचार व परामर्श दिए जाने के साथ मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके लंबित दिव्यांगजन प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे । यह शिविर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जारी रहेगा।