गंगानगर

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा देने पहुंचे 3130 स्टूडेंट्स:पहली पारी में 53 प्रतिशत रहे उपस्थित, सत्रह सेंटर्स पर हुई परीक्षा

Chautha [email protected] News
सीनियर टीचर सैकंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन की पहले कैंसिल हुई परीक्षा रविवार को एक बार फिर से करवाई गई। चौबीस दिसम्बर को पेपर आउट होने के बाद इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था। रविवार को दोबारा परीक्षा करवाई गई तो 53 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे। सत्रह सेंटर्स पर हुई परीक्षा में 47 प्रतिशत कैंडिडेट्स अनुपस्थित थे। पहली पारी में 5945 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। इनमें से 3130 उपस्थित और 2815 अनुपस्थित रहे।
सुरक्षा रही चाक चौबंद
परीक्षा मल्टीपर्पज स्कूल, डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीएवी स्कूल सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से कैंडिडेट्स पहुंचना शुरू हो गए थे। इन्हें पूरी सुरक्षा के बीच सेंटर्स में प्रवेश करवाया गया। हर सेंटर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। कैंडिडेट्स को ऊनी कपड़े और जूते पहनने की छूट तो दी गई लेकिन इसके अलावा ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को सेंटर के बाहर रोककर निर्देशों की पालना के लिए कहा गया।
फ्लाइंग स्कवॉयड लगाए
परीक्षा के दौरान नकल की कोई भी घटना रोकने के लिए निर्धारित फ्लााइंग स्कवॉयड के अलावा पुलिस का भी एक जांच दल भी लगाया गया। इन लोगों ने हर सेंटर के बाहर कैंडिडेट को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया। परीक्षा की दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे होगी।

Related Articles

Back to top button