होम

सीमेंट कंपनियों के अन्याय शोषण युवा बेरोजगार लोगों को रोजगार की मांग जिला स्तर पर पहुंची । रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन। | The News Day

निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने निमबाहेडा से बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यो प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ने दिन में 12बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारे बाजी कर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सोपा ज्ञापन । ज्ञापन देते समय सांसद सीपी जोशी जिला प्रमुख सुरेश धाकड ,प्रकाश शर्मा , सीए गुणवन्त लाल शर्मा, लोकेन्द्र आचार्य ,नरेश आमेटा , अभिषेक विनोद एवम सभी सदस्यों ने पुर जोर माग की कि चितोडगढ जिले में राजस्थान में सबसे अधिक सीमेंट प्लांट है । तथा यहां के लोगों से कोडियो के भाव ज़मीन खरीदी गयी लेकिन लोकल यूवाओ को रोजगार नहीं देने पर नाराज़गी जताते हुए पूर जोर मांग की है कि अब भी समय है लोकल लोगों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्थानीय रोजगार अधिनियम 2020हरियाणा की भांति राजस्थान में भी जल्दी से जल्दी लागु किया जाय । ज्ञापन में कहा गया कि शीघ्र ही सुनवाई करते हुए हमारी मांग नहीं मांगी गई तो पुरे जिले में प्रदेश स्तर पर क्षेत्र के आम बेरोजगार युवाओं को लेकर बहुत बडा आन्दोलन करेंगे। मांग की गई कि स्थानीय सीमेंट उद्योग में निकलने वाले टेंडर भी सार्वजनिक रूप से विज्ञप्ति निकाल कर दिए जाए। ज्ञापन पश्चात सभी युवाओं ने सांसद सीपी जोशीजिला प्रमुख सुरेश धाकड़ से विस्तार से चर्चा की। सभी ने इस मांग को जायज़ बताया एवम समर्थन करते हुए इस आवाज को विधानसभा एवम संसद तक उठाने की बात कहीं। इस आन्दोलन को ओर तेज करने के लिए एवम क्षेत्र में अधिक से अधिक बेरोजगार लोगों को जोड़ने के लिए एक मुहीम चलायी जाएंगी । शीघ्र ही सीमेंट इंडस्ट्रीज तक आवाज पहुंचाने के लिए एवम अपनी बात कहने के लिए मेनेजमेंट एवम उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस ज्ञापन में नगर से लगभग-लगभग सभी वर्ग से के ई बेरोजगार युवा शामिल हुए। युवाओं ने चेतावनी दी है कि हमारी मांग शीघ्र स्वीकार नहीं की गई तो हम फेक्ट्री गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन करने से भी बाज नही आएगे ।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button