सीवरेज हाॅल से निकली गंदगी से दीपेश्वर महादेव व शंखेश्वर पार्श्वनाथ आना जाना हुआ दुश्वार

प्रतापगढ़। अर्ध रात्रि में हुई जोरदार झमाझम बारिश से कहीं गंदगी का ढेर हो गया साफ़ तो कहीं लग गया गंदगी का ढेर। शहर से गुजरते नंद मार्ग स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर के पीछे से निकलते बाईपास गोशाला के पिछे की पुलिया व रोड़ पर बने गड्ढों में भरें पानी व किचड़ की वजह से आमजन पहले से ही परेशान था कि सीवरेज ने किया कोढ़ में खाज का काम। पुलिया के समीप ही सीवरेज के हाॅल से निकली गंदगी का लगा हुआ है अंबार जिससे तालाब पर स्थित धार्मिक स्थल शंखेश्वर पार्श्वनाथ एवं दीपेश्वर महादेव व गोशाला जाने वाले गो भक्तों का हो जाता है बुरा हाल। इस रोड पर शासन ध्यान दे रहा है ना हीं प्रशासन सीवरेज बन गया कोड में खाज भक्तों को आने जाने में उठानी पड़ रही भारी दिक्कत आते जाते वाहन उड़ा जाते हैं सीवरेज से निकली हुई गंदगी जिसकी वजह से भक्तों का इस रोड पर से जाना हुआ दुश्वार।