सुनील कुमार आई.एफ.एस. का हुआ विदाई समारोह एवं हरि किशन सारस्वत का आई.एफ.एस. प्रतापगढ़ पर स्वागत कार्यक्रम

प्रतापगढ़। राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला प्रतापगढ़ के उपवन संरक्षक सुनील कुमार आई.एफ.एस. का स्थानान्तरण प्रतापगढ़ से नागौर हो जाने तथा हरि किशन सारस्वत आई.एफ.एस. का स्थानान्तरण जयपुर प्रधान
मुख्य वन संरक्षक कार्यालय जयपुर से प्रतापगढ़ हो जाने से आज वन भवन प्रतापगढ़ में सुनील कुमार आई.एफ.एस. का विदाई तथा हरि किशन सारस्वत आई.एफ.एस. का स्वागत समारोह रखा गया जिस में आज दोनो डीएफओ का चार्ज लेन -देन करके ड्यूटी ज्वाइन कर ली गई है। हरिकिशन सारस्वत वर्तमान में जयपुर हेड क्वार्टर से प्रतापगढ़ आए हैं उससे पहले सारस्वत बांसवाड़ा डीएफओ रहकर गए हैं। सुनील कुमार IFS इसे पूर्व जापान में सेवा करके आएं, बाद वर्ष 2017 में भारतीय वन सेवा में चयन होकर जोधपुर टोंक अलवर में उसके बाद वर्ष 2021 में, प्रतापगढ़ में उपवन संरक्षण के पद पर Join किया इनका दो वर्ष का कार्यकाल प्रतापगढ़ में रहा है इन्होने वन सुरक्षा वन्यजीव सुरक्षा वन विकास लघु वन उपज एव जिवोकोपार्जन गतिविधियों में काफी अच्छा काम किया। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर, T.O. , सहायक वन संरक्षक, सहित सभी रेंजर वन विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दारा सिंह राणावत ACF द्वारा किया गया नवीन डीएफओ द्वारा सभी रेंजरों की एव कार्यालय कार्मिको की बैठक रख कर वन विकास पौध तैयारी पौधारोपण बीजारोपन पौध वितरण रूप रेखा तैयार कर वन क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का निर्णय लिया गया है। एवं उनके द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपना पहला कार्य वन एव वन्य जीवों की सुरक्षा तथा वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की रोकथाम पर जोर दिया गया है।