सुपोषण दिवस पर दी योजनाओ की जानकारी गर्भवती, धात्री महिलाओ के साथ बच्चो मे बेहतर पोषण स्तर पर हुई चर्चा

प्रतापगढ़। गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आईपीई ग्लोबल के सयुक्त तत्वाधान मे सुपोषण दिवस का आयोजन छोटी सादड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र बरकटी पर किया गया। जिसमें गर्भवती तथा धात्री माता तथा सासु मां ने भी भाग लिया। आई पी ग्लोबल लिमिटेड के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ब्रिजेश माथुर ने फ्लिप बुक का प्रयोग करते हुए महिलाओं में गर्भावस्था के समय चौथे महीने से 9वे महीने के बीच 10 से 12 किलो वजन बढ़ने तथा संस्थागत प्रसव एवं 6 माह तक के बच्चों की पोषण व स्तनपान से संबंधित जानकारियां विस्तार से दी, साथ ही साथ प्रथम गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में मिलने वाली ₹5000 की राशि तथा इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना जिसमें द्वितीय गर्भवती महिला को सशर्त ₹6000/8000 की राशि दी जाती है, के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर समय पर रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु के टीकाकरण तथा परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर मिलने वाली राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
योजना की जानकारी के साथ में लाभ प्राप्त करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज जिसमें ममता कार्ड महिला का आधार तथा जन आधार कार्ड तथा चालू बैंक खाते के बारे में भी बताया गया, साथ ही प्रोग्राम मैनेजर माथुर के द्वारा सभी से यह अपेक्षा भी गई गयी कि अन्य लाभार्थियों के लिए भी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करे जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक मंजुलता धनेतवाल ने सुपोषण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रकार से गर्भावस्था में अपनी वजन वृद्धि के लिए सामान्य स्तर पर प्राप्त होने वाले आहार के बारे में चर्चा करते हुये महिलाओ मे खून की कमी को पूरा करने के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी | इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धन्ना बैरागी के द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो का वजन माप कर पोष्टिक आहार सेवन की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सहायिका कला सैन, स्थानीय विधालय के अध्यापक पियूष पालीवाल गाँव की गर्भवती,धात्री महिलाए व सासु माँताए उपस्थित रही।