सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती सुभाष क्लब द्वारा मनाई

प्रतापगढ़। सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के पर्व पर सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती सुभाष क्लब द्वारा सुभाष चौक में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण मनाई गई।
जानकारी देते हुए सुभाष क्लब के दिनेश जाट ने बताया कि वर्ष 2010 से सुभाष चौक में सुभाष क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती एवं पुण्य तिथि का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी प्रातः 10:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर मनाई गई। उसके पश्चात श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल की गौशाला में गायों को गो ग्रास खिलाया गया कार्यक्रम के दौरान शूरवीर सिंह देवल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों एवं मार्गदर्शन पर चलने की बात कही गई। कार्यक्रम में जितेश सोनी द्वारा बताया गया कि नेताजी के आदर्शों एवं मार्गदर्शन पर चलते हुए हमें भी देश हित में रचनात्मक कार्य करने चाहिए एवं देश और समाज के लिए तन मन धन से हमेशा तैयार रहना चाहिए ।
कार्यक्रम में सुभाष क्लब सदस्य बहादुर राव, रिंकेश पालीवाल,दिनेश जाट,महेश राव, गौरव द्विवेदी,रोनक राठौड़,दिनेश परमार,श्याम(रामा) जाट,राहुल रवि राव, रौनक जाट,अविराज सिंह राठौड़,प्रेमसिंह,चिंटू मोदी,संदीप राव,निलेश सेठिया,मनीष सिंह राजपूत,राकेश सोलंकी,वासुदेव आमेटा,अर्जुन द्विवेदी,लोकेश द्विवेदी,नितिन शर्मा, पंकज आडा़, रघु जाट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपेश आमेटा ने किया एवं आभार व्यक्त श्याम सेन द्वारा किया गया।