चित्तौड़गढ़

सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन के छात्रसंघ कार्यकारिणी के कार्यालय उद्घाटन एवं पदभार ग्रहण समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, कार्यवाहक प्राचार्य कौशल कुमार जैन, अभाविप जिला संयोजक महेन्द्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मंजू देवी स्वर्णकार, उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली एवं राशमी प्रधान दिनेश बुनकर के गरिमामय आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सानिध्य प्रदान करने वाले अनुज दास जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र गौ प्रधान, फिर कृषि प्रधान एवं अब युवा प्रधान देश कहा जाता है। पुराण के अनुसार एक राजा का राज्य स्वर्ग है यदि तीन चीजे ठीक से हो – शिक्षा, न्याय एवं स्वास्थ्य। उन्होने कहा कि बिना विनम्रता के कोई भी विद्वान व्यक्ति शोभायमान नहीं हो सकता है। पाश्चात्य प्रभाव से मुक्ति पाकर वर्तमान पीढ़ी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का अनुकरण कर भारत को पुन: विश्व गुरु बनाये। विश्व गुरू काल में वैदिक गणित, अर्थशास्त्र, खगोल, ज्योतिष, आयुर्वेद सहित 18 संकाय गुरूकुल में पढाये जाते थे। भारत के वैश्विक बौध्दिक स्तर पर अंग्रेजों द्वारा मैकाले शिक्षा पद्धति के माध्यम से किए गये आक्रमण को हतोत्साहित करने की आवश्यकता हैं।
मुख्य अतिथि अर्जुन लाल जीनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी विविध क्षेत्रों में तभी स्थान बना पायेगी जब आज के विद्यार्थी लक्ष्य तय कर जीवन को सार्थक बना सकेंगे। महाविद्यालय में शिक्षकों के साथ चर्चा कर अपनी पाठ्यक्रम संबंधित जिज्ञासाओं को संतुष्ट करे। विद्यार्थियो के लिए इस समय ऑनलाइन कंटेंट भी उपलब्ध हैं।
अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के बिना दलगत पक्ष देखे विद्यार्थियों की समस्याओ को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्मरण किया।
स्वागत भाषण छात्रसंघ अध्यक्ष तरूण बारेगामा ने देते हुए सभी अतिथिगण का अभिनन्दन किया।
प्राचार्य कौशल कुमार जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। कार्यक्रम को राशमी प्रधान दिनेश बुनकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, दिनेश पाराशर ने भी संबोधित किया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button