प्रतापगढ़

सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती चयन के लिए कार्यक्रम निर्धारित

भर्ती शिविर भगवानपुरा में 9 युवाओं का हुआ चयन

प्रतापगढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए तहसीलवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के भर्ती अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि 8 मार्च, बुधवार को धमोत्तर पंचायत समिति के राप्रावि भगवानपुरा में 18 युवाओं ने भाग लिया उनमें से शारीरिक और फिजिकल टेस्ट के बाद 9 युवाओं का चयन हुआ।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से 9 मार्च को राउप्रावि न. 02 छोटीसादड़ी, 10 मार्च को भटवाड़ा ब्लॉक धरियावद, 11 मार्च को राप्रावि छायण (सुहागपुरा), 13 मार्च को राप्रावि नालपाड़ा (पीपलखुंट), 14 मार्च को राप्रावि अरनोद, 15 मार्च को ट्रिनीटी उमावि दलोट, 16 मार्च को राउप्रावि बगवास (प्रतापगढ़) में प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड के 425 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
उन्हांने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168 सेमी, सुरक्षा सुपरवाईजर 12 वीं उत्तीर्ण, हाईट 170 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 12000 से 18000 रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14 से 20 हजार रूपये तक मासिक मानदेय मिलेगा। नौकरी के दौरान मिलने वाली स्थाई नौकरी, वेतनवृद्धि, प्रमोशन, बोनस, पेंषन योजना, ग्रेच्युटी, प्रोवाईट मेडिकल सुविधा, बीमा, सेवा का प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चों की पढ़ाई, मेस व आवास स्थानान्तरण भत्ता आदि सुविधाएं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए www.sscindia.com व 6376589457 पर सम्पर्क कर सकते है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button