सुरक्षा सखी सदस्यों कि बैठक आयोजित

Chautha Samay@Kapasan News
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एवं उनके अधिकारों तथा कानून की जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा महिलाओं से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से कपासन थाने में सुरक्षा सखी ग्रुप कि महिलाओं बालिकाओं कि थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा सखी समूह कपासन की बैठक महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं व बालिकाओं से रविवार को थाना परिसर में संवाद किया।
आयोजित बैठक में पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी एवं थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के अधिकार एवं कानूनों से अवगत कराया। आत्मरक्षा एवं घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना , महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, माध्यमिक स्कूल व कॉलेज जाने वाली लड़कियों के साथ रास्ते में या कॉलेज में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से डरना नहीं है व बिना थाने आए सुरक्षा सखी ग्रुप के माध्यम से भी पुलिस को अवगत कराएं। पुलिस द्वारा बिना कोई प्रकरण दर्ज कर बालिकाओं की मदद की जाएगी। बैठक में कस्बा चौकी आरक्षी एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र गुर्जर सुरक्षा सखी ग्रुप की सदस्य सुमन कुमावत, सुनीता सावला ,बलजीत कौर मिलन, सोनिया सालवी, लक्ष्मी सालवी,राबिया खान ,शीला कुमावत रानू राव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।