राजस्थान

सुहागपुरा में मैंने कई नई सोगातें देकर इस क्षेत्र की जनता के लिए नए आयाम स्थापित किए : विधायक रामलाल मीणा

नारी घर की मुखिया होती है किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे: जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा

प्रतापगढ़। महिला उत्थान-महिला सम्मान एवं नवीन उपखंड कार्यालय शुभांरभ कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक रामलाल मीणा, ज़िला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा का ढोल नगाड़ों फूलों से पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पंचायत समिति सुहागपुरा की सभी पंचायतों से सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और कार्यकर्त्ता पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा सुहागपुरा की जनता के लिए मैं हमेशा ही तत्पर रहता हूं और आपके बीच हमेशा सुख और दुख में उपस्थित रहता हूं मैंने सुहागपुरा को पंचायत समिति तहसील और अब उपखंड कार्यालय खुलवाया है। आपके यहां कृषि महाविद्यालय भी खुलवाया जिसका कार्य ग्राम पंचायत कचोटिया में प्रगतिरथ है, कई सीसी रोड़ और कई डबल पट्टी रोड़ जो एक गोतमेश्वर से तलाया, मोटाधामनिया होते हुए बंजारी छोटा सेमलिया होते हुऐ सांडनी, पटेलिया बरमदाखेड़ा घाटा होते हुए रतनपुरिया, रामपुरीया, मुंगाणा तक जायेगा, दूसरा रोड़ खेरोट होते हुए कानपुरा, छोटामायंगा, छायन, बालोरिया, धारियाखेड़ी होते हुए पांचईमली मिलेगा। मैंने आते ही सात- सात कॉलेज राज्य मद से मेडिकल कॉलेज और कई अनगिनत कार्य करवाए हैं, पुर्व के नेताओं द्वारा सिर्फ घोषणा होती थी कार्य नहीं होता था अभी चुनाव आने वाले बीजेपी के नेता आपके पास आयेंगे और नए लुभावने नाटक करेंगे। आप उनके झांसे में मत आना। आप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार ने जो कार्य करवाए और प्रतापगढ़ में जो विकास पिछले 4 साल में हुआ है उसको ध्यान मे रखना।
जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रखी है, घर घर नल योजना, स्मार्ट फ़ोन योजना , अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जिससे आपको हर महीने 1 किलो तेल,1 किलो दाल, 1किलो चीनी, हल्दी मिर्च धनिया के पैकेट मिलेगा, पशु बीमा, यदि आपके परिवार मे किसी का इलाज करवाना हो तो रकम खेत गिरवी नहीं रखना पड़ेगा चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का इलाज फ्री हो जायेगा यदि आकस्मिक दुर्घटना होने पर 10 लाख की राशि आपके परिवार को मिलेगी आप घर की मुखिया है अपने परिवार को सशक्त बनाने के लिए बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलवाए आगे बढ़ाए।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button