सूचनाओं को लेकर सिलेक्शन प्रणाली से जीते हुए 9 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दिए जा रहे धरने का आज हुआ समापन, सूचना लेकर ही उठे

सूचनाओं को लेकर सिलेक्शन प्रणाली से जीते हुए 9 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दिए जा रहे धरने का आज हुआ समापन, सूचना लेकर ही उठे।
आदिवासी जनप्रतिनिधि सेलेक्शन प्रणाली द्वारा चयनित एवं जीते हुए पंचायत समिति सदस्य तोलाराम मईडा, लक्ष्मण लाल ननामा,कल्पना अहारी,सविता बाई/शंकर कटारा,सविता बाई/प्रवीण चरपोटा, सीता बाई मईडा, गीता बाई/मन्नालाल ननामा, ईश्वर भाई मीणा, पुष्कर भाई मालवीय ने विभिन्न मांगों को लेकर 9 दिन तक निरन्तर दिया धरना। एवं आमजन ने भी इसमें सहयोग किया
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने धरने का दिया था समर्थन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल ननामा ने बताया कि लोकतंत्र में आम आदमी की जीत होती है,
शांतिपूर्ण चल रहे धरने को विकास अधिकारी पंचायत समिति दलोट द्वारा सूचना देने पर धरने को विधिवत तरीके से समाप्त किया गया।
अनिश्चितकालीन धरना पंचायत समिति सदस्यों द्वारा दिया गया था जिसमें आमजन ने भी सहयोग किया
1. वितीय वर्ष 2019-20,2020-21 एवं 2021-22 के दौरान कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के समस्त कार्यों की वितीय स्वीकृति की सूची।
2. वितीय वर्ष 2019-20,2020-21 एवं 2021-22 के दौरान कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्यों में से पूर्ण हुए कार्यों की सूची।
3. वितीय वर्ष 2019-20,2020-21 एवं 2021-22 के दौरान कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्यों में से अधूरे रहे समस्त कार्यों की सूची।
4. वितीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के दौरान पंचायत समिति दलोट की साधारण सभा कब-कब आयोजित की गई।
5.वितीय वर्ष 2019-20,2020-21 एवं 2021-22 के दौरान पंचायत समिति दलोट की साधारण सभा में लिए गये निर्णयों के प्रस्तावों की सूची।