गंगानगर

सूरतगढ़ में धार्मिक भावनाओं को आहत करने मामला:मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिया परिवाद, जांच में मंदबुद्धि निकला व्यक्ति

Chautha Samay@Ganganagar News
सूरतगढ़ में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर आज रविवार को मंदिर परिसर में शहर के प्रबुद्ध जनों की बैठक भी बुलाई गई और मामला पुलिस थाने तक भी पहुंच गया। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा भगवान की प्रतिमा का अपना करने का वीडियो समाने आया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दी।

इस संबंध में सिटी थाना में मंदिर कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राठी (61) पुत्र रामेश्वर लाल निवासी वार्ड नंबर 30, पुराना बाजार सूरतगढ़ की ओर से थाने में परिवाद दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राउंड उप किया।

थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने रविवार सुबह ही वीडियो बनाने वाले शख्स से पूछताछ की थी। जिसमें पता चला कि वह व्यक्ति मंदबुद्धि किस्म का निकला। सीआई ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह कृत्य किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कही गई बातों के आधार पर किया। इसके बाद पुलिस इस तरह की सीख देने वाले व्यक्ति को भी पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ की।

जिस पर सामने आया कि उसने मंदबुद्धि व्यक्ति को यह सुझाव दिया था कि मंगलवार के दिन देव प्रतिमा को सर से लेकर पांव तक छूने की बात कहा था, तो शनिवार के दिन पैर से लेकर सर तक छूने की बात कही थी, लेकिन मंदबुद्धि शख्श ने इसका गलत अर्थ लगा लिया। फिलहाल मामले की जांच सिटी थाना के सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान को सौंपी गई है जो मामले में आगे का अनुसंधान करेंगे।

Related Articles

Back to top button