प्रतापगढ़

सेक्स वर्कर को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर आयोजित हुई बैठक, जिला कलक्टर द्वारा एफडीपी परियोजना का किया उद्घाटन

सेक्स वर्कर को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर आयोजित हुई बैठक,

जिला कलक्टर द्वारा एफडीपी परियोजना का किया उद्घाटन।

प्रतापगढ़ 13 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय जिला कलक्टर कार्यालय प्रतापगढ़ में गुरुवार को सेक्स वर्कर को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बैठक आयोजित हुई।

बैठक में एनजीओ के माध्यम से सेक्स वर्कर का सर्वे कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर पुर जोर दिया गया। बैठक के अन्त में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले में कोई भी पंजीकृत सेक्स वर्कर नही होना पाया गया। बैठक में मीरा संस्थान उदयपुर के पोग्रामर मेनेजर संजय कुमार, परामर्ष दाता लक्ष्मीलाल, जिला चिकित्सालय के डीटीओ डाॅ. अजीत सिंह व कलक्टर कार्यालय के अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी प्रहलादसिंह राव आदि उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर द्वारा एफडीपी परियोजना का किया उद्घाटन

प्रतापगढ़, 13 जनवरी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुहागपुरा में जिलार कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने ने सृजन संस्था द्वारा एचडीएफसी बैंक सीएसआर के सहयोग से संचालित एफडीपी परियोजना का उद्घाटन बुधवार किया। मुख्य रूप से आदिवासी परिवारों की बेहतर आजीविका एवं पर्यावरणीय स्थिरता पर आधारित इस परियोजना के अन्तर्गत अगले 3 वर्षों में सुहागपुरा ब्लॉक के 17 ग्राम पंचायतों के 56 गावों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जावेगा।

राष्ट्रीय युवा दिवस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पे श्रद्धासुमन अर्पित करके किया। इसके पश्चात सृजन संस्था के सीईओ प्रसन्न खेमरिया ने जूम कॉल के माध्यम से सभा को सृजन संस्था के कार्यों के विषय में बताया। अगले वक्ता एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट हेड रितेश सिन्हा ने भी जूम कॉल के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कौशल विकास एवं आजीविका में वृद्धि तथा आर्थिक साक्षरता और समावेशन पर सम्पूर्ण देश में एचडीएफसी बैंक सीएसआर द्वारा सैकड़ों परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सृजन एचडीएफसी बैंक सीएसआर की एक पुरानी सहयोगी है और प्रतापगढ़ जिले में कई वर्षों से कार्य कर रही है, इसलिए सृजन संस्था के प्रस्ताव पर यहां एफडीपी परियोजना का संचालन शुरू किया गया है।

इसके पश्चात संस्था के प्रोजेक्ट लीडर देवाशीष विश्वास ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि सृजन संस्था के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्हें इस परियोजना के विषय में जानकारी प्राप्त हुयी। यह हर्ष का विषय है कि संस्था द्वारा 1000 ग्रामीण महिलाओं को बागवानी के माध्यम से आजीविका के बेहतर विकल्प उलब्ध करवाये जाएंगे। मैं संस्था से यह कहना चाहूँगा कि भले ही वे सिर्फ 10 पंचायतों में कार्य करें, पर उनके कार्य से एक बेहतर मॉडल निकलकर सामने आना चाहिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने संस्था के प्रोजेक्ट के मॉडल का अनावरण किया।

मॉडल का विवरण देते हुये संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्था इस परियोजना के तहत 1000 ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को एक बीघे में अमरूद एवं पपीते की खेती के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस दौरान उन्हें आवश्यक जानकारियों/प्रशिक्षण के साथ-साथ अच्छी प्रजाति के अमरूद के पौधे, स्प्रिंकलर या ड्रिप, ऑर्गेनिक इनपुट, सोलर इरीगेशन पम्प आदि उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही 40 ग्रामों में कन्वर्जेन्स के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट, वर्षा जल संचयन एवं पेयजल उपलब्धता पर भी कार्य किया जवेगा।

इस मॉडल की जिला कलक्टर एवं अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सराहना की गयी। अगले क्रम में क्क्डनाबार्ड सचिन बधेटिया जी ने सभा को बागवानी विकसित करने के लिए नाबार्ड द्वारा किये जा रहे के प्रयास एवं अनुभवों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में पंचायत समिति सुहागपुरा के प्रधान भरत पारगी ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुहागपुरा ब्लॉक में आजीविका के अवसर बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है और यह बड़ी अच्छी बात है कि संस्था ने कार्य के लिए सुहागपुरा ब्लॉक को चुना है।

पंचायत समिति के सभी सरपंच एवं सचिवों को संस्था के कार्य में मदद करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के अलावा विकास अधिकारी पंचायत समिति सुहागपुरा आर.एन. कुमावत, तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा, मैनेजर एचडीएफसी बैंक प्रतापगढ़ सुमित जोशी, पीएचईडी के एसई शैतान सिंह, सुहागपुरा पंचायत समिति के सभी निर्वाचित सदस्य, सरपंच एवं पदेन सचिवों ने भी भाग लिया ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button