प्रतापगढ़

सेन जयन्ति की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,भव्य होगी शौभायात्रा-सविता

प्रतापगढ। सेन समाज के धर्मगुरू श्री सेनजी महाराज के 723 वें जन्मोत्सव को धुमधाम से मनाने व शोभायात्रा को भव्य रूप से आयोजन करने के लिए सेन समाज प्रतापगढ़ की एक बैठक सालमपुरा रोड स्थित रूघनाथजी के मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई ।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सेन समाज प्रवक्ता पवनकुमार सविता ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2023 को सेनजी महाराज के 723 वें जन्म महोत्सव को धुमधाम से मनाने के लिए व शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए विचार-विमर्ष हेतु नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रकुमार सोलंकी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष महेष गेहलोत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से दोपहर 2.00 बजें प्रारम्भ होकर झण्डागली, माणकचैक, सदरबाजार, सुरजपोल, गोपालगंज, लोहारगली होते हूए पुनः मंदिर प्रांगण पहॅूचेगी और आरती के पश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम महावीर नगर तीर्थकर कांलोनी एपीसी स्कुल के पास सेन समाज के नव निर्माणाधीन छात्रावास स्थल पर किया जावेगा । शोभायात्रा बेण्ड बाजो के साथ नाचते गाते निकाली जावेगी और रास्ते में शोभायात्रा का स्वागत फुलमालाओ व स्टाले लगाकर किया जावेगा ।
साथ ही उपस्थित सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि धर्मगुरू के जन्म महोत्सव को यादगार व भव्य बनाने के लिए सेन समाज के घरो व प्रतिष्ठानो पर जा-जाकर सम्पर्क किया जावेगा और अपनी सहभागिता के लिए आग्रह किया जावेगा ।
आयोजित बैठक में धर्मेन्द्रकुमार सोलंकी, ओमप्रकाष बोराणा,रमेषकुमार परिहार, नंदकिषोर चैहान, जगदीष परिहार, मुकेष बोराणा, सतीष सोलंकी, राजेष तोमर, पवनकुमार सविता, सुनील सोलंकी, महेष गेहलोत राजेन्द्र राठौड़, षिव राठौड़, प्रेमसुख चैहान, दिपक चैहान, लोकेन्द्र चैहान, संदीप बोराणा,मनीष बोराणा,बंटी चैहान, हरिष राठौड, विजय राठौड़,दिलीप गेहलोत,सीताराम दहिया, राजमल सेन, विक्की चैहान, आदि उपस्थित थे ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button