प्रतापगढ़

सेवा को मिला सम्मान, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल कार्मिकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। बीमारों की सेवा करके अस्पताल की सेहत सुधारने वाले चिकित्साकर्मियों को बुधवार को सेवा के बदले में सम्मान मिला। जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ऐसे चिकित्साधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देेकर उन्हे प्रोत्साहित किया। कलक्टर यादव ने बताया कि चिकित्सकीय कार्यों के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नि:शुल्क जांच और दवा योजना में नवाचार के तहत सरकारी चिकित्सा संस्थाओं की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। जिसमें रोगियों को कैशलेस उपचार देने, उनको भर्ती करने, बीमा एजेंसी से क्लेम करने और निशुल्क जांच और दवा योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को पहुंचाया गया। इसके लिए निर्धारित पैरामीटर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहें थे। इस अवसर पर उन्होंने 108 एंबुलेंस की सेवाएं, मातृशिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, परिवार कल्याण, निशुल्क दवा व जांच योजना के साथ कई चिकित्सकीय योजनाओं की समीक्षा की। 
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमएचओ ने कहा कि एंबुलेंस के रेस्पोंसे टाइम की नियमित स्तर पर मॉनीटरिंग और जांच करने के आदेश जारी किए गए है, इसी के साथ सरकारी कार्यालयों , अस्पतालों में साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रोगियों को अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच और दवाईयां मिले इसके लिए निर्धारित पैरामीटर पर आवश्यक दवाईयों के स्टॉक रखने, ओपीडी में आने वाले चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन के साथ जांच की सुविधा को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला चिकित्सालय में बनने वाले नवीन क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य के साथ ही अन्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर  जिला चिकित्सालय आरसीएचओ डॉ. जगदीप खराड़ी, बीसीएमओ धरियावद डॉ. राजेश बिजाणियां, डॉ. बीसीएमओ अरनोद डॉ. गोपाल मीणा, जिला चिकित्सालय से डॉ. आलोक यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज सेन, सीएचसी मुगाणा प्रभारी डॉ. जीवराज मीना, डीपीसी चिरंजीवी डीपीसी डॉ. नीतेश मीना सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

इनकों मिला सम्मानः- 
सीएचसी मुगाणा से डॉ जीवराज मीणा, नर्सिंग अफीसर गीता मीणा, स्वास्थ्य मार्गदर्शक प्रवीण कुमार, सीएचसी छोटी सादड़ी से डॉ विजय कुमार गर्ग, नर्सिंग ऑफीसर दीपक कुमार सुथार, स्वास्थ्य मागदर्शक अनिल कुमार शर्मा, निशुल्क दवा योजना में सीएचसी बारावदा से डॉ पवन मीना, एमएनडीवाई प्रहलाद पाटीदार, निशुल्क जांच योजना डॉ विजय कुमार गर्ग, लैब टेक्नीशियन अशोक शर्मा, जिला चिकित्सालय से एसएनसीयू से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज सेन, नर्सिंग ऑफिसर मैना राठौड़, स्वास्थ्य मार्गदर्शक वंदना शर्मा को सम्मानित किया गया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button