नीमच

सेवा सहकारी समिति सिंगोली द्वारा मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत 370 किसानों का 77,12000 का कर्ज हुआ माफ।

Chautha samay @singoli news
समारोह आयोजित कर किसानों को वितरित किए गए ब्याज माफी के प्रमाण पत्र।

प्रदेश की शिवराज सरकार ने हमेशा किसानों के हित में निर्णय लिया है—- दिनेश जोशी।

सिंगोली:- सोमवार को मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सिंगोली पर सहकार भारती के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ जनपद सदस्य ऊकारलाल धाकड़ पूर्व सरपंच सुगनचंद धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल धाकड़ फुसरिया सरपंच प्रतिनिधि बड़ी प्रकाशचंद धाकड़ की गरिमामयी उपस्थिति में एक समारोह आयोजित कर 370 किसानों का 77 लाख ₹12 हजार का कर्ज माफ कर कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए सोसाइटी प्रबंधक बालकिशन पाराशर द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम मैं किसानों को संबोधित करते हुए सहकार भारती के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने हमेशा किसानों के हित में निर्णय लिए हैं जब जब भी किसान पर कोई प्रदेश में आफत आई है चाहे वह अतिवृष्टि की हो या खाद बीज की समस्या सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लिए हैं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान हितेषी सरकार स्थापित है किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है और कहा कि ब्याज माफी योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 की फसल बीमा क्लेम राशि का वितरण भी किया जा रहा है साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि दो हजार भी सभी किसानों के खातों में अंतरित कर दी गई है नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बागड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में लिया गया यह एक ऐतिहासिक निर्णय है इससे प्रदेश के सभी किसान लाभान्वित होंगे और किसान ब्याज माफी फसल बीमा योजना एवं किसान सम्मान निधि का आज वितरण किया जा रहा है जो किसानों के हित में लिया गया एक बड़ा नेक निर्णय है कार्यक्रम के दौरान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी गण एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button