सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड मे फरार एक और आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड मे फरार एक और आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly
सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड मे जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा वाछित अपराधियो की धरपकड एवं संगठित अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन आघात के अन्तर्गत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पबरतसिह जेतावत वृताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन मे कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना विवरण
सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड मे दिनांक 06.11.2021 को प्रार्थीया मीना बैरागी पिता राजूदास बैरागी निवासी छोटीसादड़ी ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश कि शाम को 9:00 बजे के लगभग मेरा भाई सोनू पिता राजूदास वैष्णव व उसके दोस्त भरत कुमावत निवासी गोमाना के साथ बाजार में जाने क कह कर गया था। उसके घर पर नहीं आया तो फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।
करीब 12:00 बजे रात्रि में भरत कुमावत ने फोन लगाया की सोनू बैरागी को अंकित मोग्या व राजू मोग्या पिता प्रेम जी मोग्या निवासी गोमाना ने मारपीट की है जिसको छोटीसादड़ी हॉस्पिटल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उदयपुर रेफर कर दिया। रिपोर्ट पर प्र स 354 / 2021 जुर्म धारा 341 , 323 , 307 , 34 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सोनु वैष्णव की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना छोटीसादड़ी की गठित टीम के द्वारा पूर्व में प्रकरण में मुख्य आरोपी अंकित कुमार बावरी ऊर्फ दीपक पिता प्रेमचंद बाव निवासी गोमाना राजेश बावरी उर्फ राजू पिता प्रेमचंद बावरी निवासी गोमाना भरत पिता राधेश्याम निवासी गोमाना , राहुल जैन पिता कमल जैन साल निवासी गोमाना , प्रमोद पिता सुरेश उपाध्याय निवासी छोटीसादडी , कपिल पिता श्यामलाल शर्मा निवासी बसेडी कुण्डाल को सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड प्रकरण गिरफतार कर बाद अनुसंधान के न्यायिक हिरासत में भेजे गये।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
प्रकरण के मुख्य आरोपी अंकित कुमार बावरी ऊर्फ दीपक एवं राजेश बावरी उर्फ राजू का सहयोगी आरोपी पुरणमल जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था । जिसकी तलाश के लिये थाने से टीम गठित कर अभुियक्त की तलाश उदयपुर निबाहेडा बडीसादडी आदि स्थाने पर की गई । अभियुक्त के रतनपुर भाणुजा गांव में छिपे होने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा रतनपुर भाणुजा पुलिस थाना निकुंभ में दबिस देकर अभियुक्त पुरणमल पिता अंबालाल मोग्या निवासी रतनपुर भाणुजा को गिरफ्तार किया। अनुसंधान जारी।
सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1. पुरणमल पिता अंबालाल मोग्या निवासी रतनपुर भाणुजा थाना निकुंभ जिला चितोडगढ पुलिस टीम के सदस्य : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 2. देवीलाल उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 3. देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी 4. मानसिह कानि 263 पुलिस थाना छोटीसादड़ी 5. हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादड़ी 6. अशोक कुमार कानि 146 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. रमेशचन्द्र कानि 328 साईबर सैल प्रतापगढ़ । ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ राज .
श्रीगंगानगर का 345 टन किन्नू ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा, 30 को रवाना होगी ट्रेन # 1 Super best amazingly
विशेष आग्रह एवं अपनी बात
चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।
हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।
आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।
सोनु वैष्णव हत्याकाण्ड मे फरार एक और आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly