सोलर पावर प्लांट के मुख्य अधिकारी की दादागिरी से क्षेत्रवासी परेशान।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली। जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिंगोली तहसील के समीपस्थ ग्राम बड़ी कवाई में सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य जारी है जिसका टेंडर पावर ग्रिड कंपनी ने टाटा सोलर पावर को दे रखा है जिसमें कई तरह के अन्य कार्यरूपी छोटे छोटे टेंडर भी अलग से दिए जा रहे हैं जिनको टाटा सोलर पावर के मुख्य अधिकारी द्वारा दिए जाते हैं जो क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियो के लिए रोजगार के रूप में साबित हो सकते हैं परंतु सोलर पावर के मुख्य अधिकारी द्वारा कार्य हेतु टेंडर क्षेत्रवासियो को अनदेखा कर राजस्थान एवम बाहरी लोगों को सांठगांठ पूर्वक दिया जा रहा जिससे क्षेत्रवासियो की भावना आहत हो रही है मिली जानकारी के अनुसार जब भी क्षेत्रवासी कार्य मांगने की भावना से अधिकारी के पास जाते हैं तो उन्हें बहला फुसलाकर गुमराह करके कार्य देने के लिए मना कर दिया जाता है। अतः ऐसी परिस्थिति में सिंगोली क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार केसे मिलेगा? क्षेत्रवासियो का कहना है कि जब इस सोलर पावर प्लांट का आवंटन हुआ तब माननीय मंत्री सकलेचा द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि पॉवर प्लांट में क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा किंतु यहां तो कुछ और ही दिखता प्रतीत हो रहा है और मंत्री सकलेचा के आदेश की अवहेलना करते हुए पॉवर प्लांट के मुख्य अधिकारी द्वारा दबंगई पूर्वक अपने चहेते ठेकेदारों को ही कार्य दिया जा रहा है।