सोशल मिडिया पर आपत्तिजन पोस्ट करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार

सोशल मिडिया पर आपत्तिजन पोस्ट करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । घटना विवरण : आज दिनांक 09.12.2021 को प्रार्थी अब्दुल गफार पिता अली मोहम्मद निवासी बसाड थाना प्रतापगढ़ ने थाना प्रतापगढ़ को रिपोर्ट दि कि की दिनांक 08-12-2021 को रात को 8.49 बजे सुरेश पिता बगदीराम निवासी झांसडी थाना प्रतापगढ़ ने अपने मोबाईल के व्हाट्सप स्टेटस पर धार्मिक सोहार्द्ध बिगाडने के आशय से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए स्टेटस लगाये सुरेश द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आशय से व्हाट्सअप स्टेटस लगाकर उसे जनसामान्य में प्रचारित प्रसारित कर कानूनन जुर्म कारित किया है उसके उक्त कृत्य से प्रार्थी व समस्त मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को गहरा आघात लगा है तथा मुल्जिम लोक प्रशान्ती में विद्यन उत्पन्न करना चाहता है । जिस पर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 547 / 2021 धारा 505 ( 2 ) भादस में दर्ज कार्यवाही प्रारम्भ की गई । 2 . 3 . 4 . 5 . 6 . 7 . 8 . पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुरेश पिता बगदीराम निवासी झांसडी थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 01 सुरेश पिता बगदीराम आयु 45 वर्ष निवासी झांसडी थाना प्रतापगढ़ ।
गठित पुलिस टीम 1 . 22 , Y 461 ( 73 ) रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ राजवीर सिंह उनि थाना प्रतापगढ जवाहरलाल उनि ० थाना प्रतापगढ नरेन्द्र सिंह उनि ० इंचार्ज साईबर सैल प्रतापगढ़ मुकेश कुमार कानि 372 थाना प्रतापगढ देदाराम कानि 66 थाना प्रतापगढ़ सीमा महिला कानि 672 थाना प्रतापगढ़ रमेश चंद्र कानि 328 साईबर सैल प्रतापगढ़
नोट : – जिला पुलिस द्वारा आम जन से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की साम्प्रदायिक टीप्पणी व अन्य ऐसे मैसेज और सोशल पोस्ट जो आम जनता में वैमनस्य एवं आकोश पैदा करने वाली पोस्ट करता है तो इस तरह की पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी ।