सोशल मीडिया पर लडकी को परेशान करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदर्शन में साईबर सैल के सहयोग से सोशल मीडिया पर लड़की को परेशान कर धमकी देने के मामले में थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण संख्या 242 / 2023 धारा 354 (ख), 384,509 भादस में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। जिसमें 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार और 1 नाबालिग को डिटेन किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि
घटना दिनांक 01.06.2023 को साईबर सैल प्रतापगढ में एक युवती ने परिवाद दिया कि उसको सोशल मीडिया पर एक लड़का और उसके 2 दोस्त कुछ दिनों से लगातार मैसेज और कॉल करके परेशान कर रहे है और उसके पैसे की मांग कर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे है। जिस पर साईबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता से उन लडको के बारे में जानकारी जुटाई गई और उनकी पहचान कर रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ में प्रकरण संख्या 242/2023 धारा 354 (ख), 384,509 भादस में 2 अभियुक्तगणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और 1 नाबालिग को डिटेन किया गया।
घटना की स्थिति को देखते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए साईबर सैल ने तकनीकी उपकरणों की सहायता लेते हुए युवती को परेशान करने वाले लडको के बारे में जानकारी एकत्र कर तुरंत पहचान की गई और उनके खिलाफ डिजीटल साक्ष्य एकत्र कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज कराया गया। जिसमें साईबर सैल के डिजीटल साक्ष्यों की सहायता से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 4 योम का पीसी रिमांड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।