स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश हेतू मूल दस्तावेजों के सत्यापन व फिस जमा करवाने की अंतिम तिथि आगे बढ़वाने को भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जानकारी देते हुये छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट ने बताया की आज भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने कॉलेज प्राचार्य के मार्फत से संयुक्त निदेशक (अकादमिक) आयुक्ताल कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश हेतू वरियता सूची व प्रतिक्षा सूची प्रकाशन करने की तिथि दिनांक 21/07/2023 थी
लेकिन मेरिट व वेटिंग लिस्ट 21 जूलाई को दिन में जारी न होकर देर रात में जारी हुई थी हमारे आदिवासी क्षेत्र में नेटवर्क समस्या होने के कारण विद्यार्थीयों को समय पर सूचना नहीं मिल पाती है महाविद्यालय में सत्यापन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक का है और बीच में रविवार का अवकाश भी आ गया इसलिए मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के लिए बहुत कम समय मिला है।
नेटवर्क समस्या होने के कारण का बधाई पत्र निकलवाने में और जिन विद्यार्थीयों ने सत्यापन करवा दिया उनको शुल्क जमा करवाने भी समस्या आती है इन समस्याओं के कारण विद्यार्थी समय पर मूल दस्तावेजों का सत्यापन और शुल्क जमा नहीं करवा पाये है और आज डोकोमेंट वेरिफिकेशन और ऑनलाइन फिस जमा करवाने की अंतिम तिथि 26/07/2023 है।
प्रथम वर्ष प्रवेश हेतू मूल दस्तावेजों के सत्यापन और फिस जमा करवाने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने से वंचित विद्यार्थीयों को एक और मौका मिलेगा जिससे वंचित विद्यार्थी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर फिस जमा करवा सकेगे।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट, छात्रसंघ महासचिव रामलाल बरगोट, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सुशीला डामोर, कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष दिपक बरगोट,कॉलेज इकाई महासचिव भीमराज बरोड़, कॉलेज इकाई सहसचिव हरिराम बरोड़ , प्रवक्ता दिनेश बरगोट, पृथ्वीराज बरगोट, पंकज बरोड़, पंकज डामोर, नगराज बरगोट,लच्छीराम, आदि भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के छात्र -छात्राएं मौजूद थे।