स्नेहलता मेहता प्रांतीय ज्ञान सुंदरी अवार्ड से सम्मानित दशम जिनेंद्र भारत ज्ञान सुंदरी ताज अलंकरण समारोह इंदौर में संपन्न हुआ | The News Day
*स्नेहलता मेहता प्रांतीय ज्ञान सुंदरी अवार्ड से सम्मानित*
*दशम जिनेन्द्र भारत ज्ञान सुंदरी ताज अंलकरण समारोह इन्दौर मे सम्पन्न हुआ*
सिंगोली- स्थानीय श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्री संघ की सुश्राविका स्नेहलता मेहता को जिनेन्द्र की आवाज संस्था द्वारा दिनांक 13 नवम्बर को इन्दौर मे आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रांतीय ज्ञान सुंदरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उपरोक्त विषय मे मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रसंत आचार्य श्री आनंदऋषि जी मा.सा.के मंगल आशीष से उपाध्याय प्रवर पू श्री प्रवीण ऋषि जी मा सा के वरद हस्त व मालवा कीर्ति जिन शासन प्रभाविका उप प्रवर्तिनी पू श्री कीर्तिसुधा जी मा सा की मंगल प्रेरणा से जिनेन्द्र की आवाज संस्था द्वारा दशम धार्मिक सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे देशभर से अनेक प्रतिभागि श्राविकाओ ने इस धार्मिक सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगिता मे भाग लिया जिस पर संस्था द्वारा परीक्षा परिणाम के आधार पर आयोजको ने प्रांतीय स्तर पर विजेताओ का चयन किया जिसमे सिंगोली नगर की समाजसेवी और धार्मिक कार्यो मे अग्रणी रहने वाली सुश्राविका स्नेहलता मेहता का प्रांतीय स्तर पर विजेता के रूप मे चयन हुआ जिन्हे दशम जिनेन्द्र भारत ज्ञान सुंदरी ताज अंलकरण समारोह मे 2021 ज्ञान सुंदरी ताज अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेहता के प्रांतीय स्तर पर सम्मानित होने पर सिंगोली श्री संघ मे हर्ष की लहर है। संघ के सभी श्रावक श्राविकाओ ने मेहता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।