स्मार्ट किड्स क्रिएशंस स्कूल में राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह का हुआ आयोजन ।

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन । स्थानीय विद्यालय स्मार्ट किड्स क्रिएशंस में किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण के द्वारा कृषि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अन्नदाता किसान का क्या महत्व है इसे बताया । नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा किसान शक्ति पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कुछ छात्रों ने किसान की वेशभुषा धारण कर अतिथियों को आकर्षित किया।
विद्यालय प्रबंधक सी.ए दीनबंधु सोमानी ने अपने उद्बोधन में किसान एवं कृषि के महत्व पर आकर्षक भाषण दिया। अंत में स्कूल प्राचार्य रवि चंद्रन द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अभिमन्यु सिंह भाटी, लोकेंद्र सिंह राठौर,मांगीलाल माली, मकबूल हुसैन, कोशल्या झाला,अरुणा टेलर, सुमन विजयवर्गीय, हेमलता विजयवर्गीय, त्रिवेणी पिल्लई,लतिका सिरोया, चंचल भाटी, सोनी सिंह राजपूत, अनापुर्ण उपाध्याय, रविता मिश्रा, आयुषी सोनी, सय्यद नसीम, उमा गर्ग, राधा साहू, भगवान लाल आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।