स्मार्ट किड्स क्रिऐशन्स कपासन द्वारा 74वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

Chautha samay@Kapasan News
कपासन । स्थानीय विद्यालय स्मार्ट किड्स क्रिऐशन्स में 74वा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सी.ए . दीनबंधु सोमानी एवं प्रधानाचार्य रवि चंद्रन द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस दौरान अभिभावक प्रतिनिधि द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य, एकांकी, कविता, भाषण आदि की प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने कलाकारों ने भी अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करके वाह-वाही लूटी । भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़े संघर्ष को विद्यार्थियों द्वारा मंच पर दर्शाया गया जिसे सभी पधारे अभिभावक गण और अतिथियों ने खुब सराहा। संगीत शिक्षिका साक्षी सोमानी ने अपने गीत मेरे वतन के लोगों द्वारा शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम का संचालन मकबूल हुसैन शैख व रविता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अभिमन्यु सिंह भाटी, मांगीलाल माली,रफीक अंसारी, कौशल्या झाला, अरुणा भाटी, सुमन विजयवर्गीय, हेमलता विजयवर्गीय,सोनी सिंह राजपूत, चंचल भाटी, अन्नपूर्णा उपाध्याय, त्रिवेणी पिल्लई, लतिका सिरोया, नसीम बानो, उमा गर्ग, राधा साहू, भगवान लाल आदि उपस्थित थे ।