स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत नगर परिषद द्वारा मैराथन दौड़ एवं पूरे नगर में स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया गया |


*स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत नगर परिषद द्वारा मेराथन दौड़ एवं पुरे नगर मे स्वच्छता रेली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया*
*सफाई कर्मियो का भी सम्मान किया गया*
सिंगोली- देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे पुरे देश मे चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी मध्यप्रदेश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है। मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात भी है की प्रदेश का इन्दौर शहर पुरे देश मे स्वच्छता के नाम पर पांचवी बार नम्बर एक पर आया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 25 दिसम्बर को स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव एवं दौडेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश पुरे प्रदेश मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को सिंगोली नगर परिषद द्वारा स्वच्छत् महोत्सव मनाते हुए नगर मे गणमान्य नागरिको और कर्मचारियो की मैराथन दौड़ आयोजित की जो हायर सेकेंण्डरी स्कूल से सामुदायिक भवन तक हुई इसके पश्चात नगर परिषद के कर्मचारियो ने पुरे नगर मे स्वच्छता रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली पुरे नगर मे भ्रमण करने के बाद सामुदायिक भवन पर पहुंची जहा पर दोपहर 12 प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वच्छता महोत्सव पर सीधा प्रसारण समारोह पूर्वक हुआ इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित सफाई कर्मियो का भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,सासंद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, तहसीलदार देवेन्द्र कछावा, सीएमओ अब्दुल रऊफ खान, द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोकसोनीविक्रम, प्रकाश चंद्र शर्मा, राजकुमार मेहता,सुरेश बगडा, हरिश शर्मा, राकेश माहेश्वरी, बाबूलाल गुर्जर, शम्भू लाल सुतार, प्रशानिक अधिकारी तहसीलदार देवेन्द्र कछावा, सीएमओ अब्दुल रऊफ खान, कुलदीप सिंह राजावत, अंकित माजी, सफाई निरिक्षक बंशीलाल छपरिबंद, सहित नगर गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।