होम

स्‍वच्‍छता प्रेरणा महोत्‍सव अंतर्गत प्‍लॉग रन एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। |

डीकेन।स्थानीय नगर परिषद डीकेन में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 25 दिसम्‍बर 2021 को स्‍वच्‍छता प्रेरणा महोत्‍सव का आयो‍जन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्‍लॉग रन निकाय के वार्ड 04 चावड़ा बाग उद्यान से प्रात: 09 बजे से प्रारंभ की गयी। उक्‍त प्‍लॉग रन में निकाय के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं स्‍कूली बच्‍चो द्वारा भाग लिया गया। उक्‍त प्‍लॉग रन नगर के मुख्‍य मार्गो मस्‍तानपुरा, बस स्‍टेण्‍ड से होती हुई नगर परिषद डीकेन परिसर में प्‍लॉग रन का समापन हुआ। इसके पश्‍चात जनप्रति‍निधियों द्वारा स्‍वच्‍छता में सेवा देने वाले सफाई मित्रो, विद्यालयो, आम नागरिकों के साथ स्‍वच्‍छता ब्रांड एम्‍बेसडर को प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। निकाय के स्‍वच्‍छता ब्रांड एम्‍बेसडर श्री देवीलाल जी मुच्‍छारा द्वारा स्‍वच्‍छता संदेश देते हुए बताया गया की यदि आप सफाई नहीं कर सकते तो आप गंदगी भी नहीं करें। एवं आम नागरिको से निवेदन किया की आप सभी स्‍वच्‍छता मे अपना सहयोग देकर नगर डीकेन को स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2022 में अव्‍वल बनावे। इसी प्रकार उपस्थित जनप्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार जी पाटीदार, श्री उमेन्‍द्र जी जोशी, श्री नंदलाल जी भांभी, श्री ओमप्रकाश जी सेन आदि ने भी अपने विचारो से आम नागरिको को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के बीच में सरदार पटेल विद्यालय के बच्‍चो द्वारा नाटक की प्रस्‍तुती दी जाकर स्‍वच्‍छता का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही प्लास्टिक बेन की शपथ दिलाई गई स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । उकत कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री सुरेन्‍द्र कुमार जी खींचा विधायक प्रतिनिधि, श्री श्रवण कुमार जी पाटीदार सांसद प्रतिनिधि, श्री नंदलाल जी भांभी मंडल महामंत्री, श्री सुरेश जी भीमावत, श्री ओमप्रकाश जी सेन, श्री उमेन्‍द्र जी जोशी, श्री देवीलाल जी मुच्‍छारा, श्री गोपाल जी पाटीदार एवं पत्रकार श्री अशोक कुमार व्‍यास विश्राम विजुडा़ सहित नगर के नागरिकगण तथा निकाय के कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सरदार पटेल विद्यालय के छात्र एवं शासकिय विद्यालय के छात्र तथा निकाय के स्‍वच्‍छता एनजीओ संस्‍था श्री सित्द्धी विनायक के कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button