स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन # 1 Super best amazingly

स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन # 1 Super best amazingly
Kapasan स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कपासन ब्लॉक में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में कपासन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मराज के नेतृत्व में स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य एवं अन्य युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने का आह्वान किया गया एवं युवाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सजग रहने, पर्यावरण की देखभाल करने , अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम जी राव विशिष्ट अतिथि पूर्व NYV कैलाश जी सुखवाल, लोकेश जी एवं संदर्भ व्यक्ति ओम जी गौड़(व्याख्याता), नाना लाल जी (वनविभाग), नारायण जी ( कृषि विभाग), कैलाश जी शर्मा उपस्थित रहे जिनका वार्ड पंच नाना लाल, पूर्व वार्डपंच रामेश्वर, सीमा कुमावत ने ऊपरना उड़ा कर स्वागत किया नेहरू युवा केन्द्र चितौड़गढ़ के लेखा एव कार्यक्रम सहायक कुलदीप जी प्रजापत ने उपस्थित स्वय सेवको को क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की।
स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण , ग्राम सौंदर्यकरण आदि पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अंत में धर्मराज जाट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
विशेष आग्रह एवं अपनी बात
चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं। स्वच्छ गांव
हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।
आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।
स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन # 1 Super best amazingly