स्वच्छ परियोजना विभाग में शिक्षा सहयोगी व संविदा कार्यरत कर्मीको ने अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल

स्वच्छ परियोजना विभाग में शिक्षा सहयोगी व संविदा कार्यरत कर्मीको ने अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय की मिनी सचिवालय के सामने स्वच्छ परियोजना विभाग में आज जिले भर के राजस्थान शिक्षा सहयोगी संघ मां बड़ी योजना संविदा कर्मी एकत्रित हुए जिसमें जिले भर के 400 से अधिक कर्मचारी नजर आए, कर्मचारियों ने अपनी मांगों के साथ आज हड़ताल रखी है जिला अध्यक्ष नारायण लाल डामोर ने बताया मां बाड़ी योजना का संचालन राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2007 11 12 13 14 15 अट्ठारह उन्नीस के बजट में जनजाति क्षेत्रों में 2679 मां बाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है मां बाड़ी योजना मुख्यतः आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में कम आयु के बच्चों में शिक्षा प्रचार प्रसार हेतु संचालित योजनाएं इसी पैटर्न में यह योजना राजस्थान के सहरिया आदिवासी समूह जनजाति क्षेत्रों के जनजातीय समूह भील मीणा गरासिया डामोर कटारा के लिए भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र पैटर्न के अंतर्गत स्वीकृत की गई है आरंभ में 2001 में 12 जिले में प्रयोग के तौर पर 10 मां बाड़ी केंद्र के लिए जनजाति कल्याण मंत्रालय द्वारा रुपए 33.50 राजस्थान के सेंटर फॉर ट्राईबल डेवलपमेंट को उपलब्ध करवाकर योजना की शुरुआत करी थी, शिक्षक सहयोगी संघ मां बाड़ी योजना में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों के बारे में कहा परियोजना के अंतर्गत मां बाड़ी वड्डी केयर केंद्रों में कार्यरत शिक्षा सहयोगी के मानदेय में वृद्धि की जाए परियोजना अंतर्गत मां बाड़ी वड्डी केयर केंद्रों में कार्यरत शिक्षा सहयोगियों के मानदेय में जोड़कर उन्हें संविदा कर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए परियोजना अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मी को को पूर्व में संविदा कर्मी को को दिए गए नियमित वेतन श्रंखला के अनुसार वर्तमान में कार्यरत संविदा कर्मी को नियमित वेतन संकलक का लाभ दिया जाए परियोजना अंतर्गत सेवा प्रदाता संस्था को समाप्त कर वर्तमान में सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों को संविदा कर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए क्योंकि जो कार्मिक सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से कार्यरत हैं उनके मान्य दर्ओं जीएसटी 18% एवं सेवा कर का 1% में जोड़कर संविदा कर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए कार्यालय स्वच्छ परियोजना उदयपुर के अंतर्गत विभिन्न परियोजना कार्यालय में कार्यरत नियमित सेवा में रहते हुए निधन हो जाने पर उनके स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए परियोजना में स्वास्थ्य कर्मी योजना अंतर्गत कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को वर्तमान मानदेय ₹2300 यात्रा भत्ता ₹500 कुल ₹2800 प्रतिमाह दिया जा रहा है इससे बढ़कर न्यूनतम ₹6000 किया जाए, परियोजना अंतर्गत मां बाड़ी बडे केयर केंद्रों में कार्यरत शिक्षा सहयोगियों के मानदेय में नियम अनुसार प्रतिवर्ष 10% वृद्धि की जा रही थी जो पिछले 2 सालों से नहीं की गई है इस को तत्काल प्रभाव से लागू करवाने दे दिया जाए उपरोक्त सभी मांगों को लेकर आज शिक्षा सहयोगी संग मां बाड़ी केंद्र में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों ने हड़ताल कर अपनी मांगों को सरकार तक रखा है जिला अध्यक्ष नारायण लाल डामोर ने बताया है हमने इस को लेकर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रशासन को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है हमारा धरना हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी।