स्वयं को फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर 05 लाख 75 हजार रूपये एंठने का आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly

स्वयं को फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर 05 लाख 75 हजार रूपये एंठने का आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly
स्वयं को फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर 05 लाख 75 हजार रूपये एंठने का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।
दिनांक 20.01.2021 को जगदीश नाथ पिता माधु नाथ जाति योगी उम्र 43 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया की मै अपने परिचितों के साथ आशिर्वाद होटल धरियावद रोड प्रतापगढ़ में बैठा था। जहां पर मेरा परिचय सिद्धार्थ साधु जी से हुआ था जिसने अपने आप को ओसिया जिला जोधपुर में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( ए.सी.जे. एम.साहब ) होना बताया।
फिर उसने बताया कि मेरी बहन सीमा साधु उदयपुर मे एन.जे. एम आई.एक्ट कोर्ट मे न्यायिक मजिस्ट्रेट है । तथा मेरी पत्नि जोधपुर में एडीजे है। जिससे मेरी जान पहचान निरंतर हो गई।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
फर्जी न्यायिक दिनाक 13 / 10 / 2020 को सिद्वार्थ साधु ने अपने नम्बर एव उसकी पत्नी ममता साधु के मोबाईल नम्बर से मुझ प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सएप्प पर मैसेज आया और कहा की हम अहमदाबाद हास्पीटल में है और हमे 1,30,000 रूपयो कि आवश्यकता है और कहा की चुंकि वह जज है हर किसी से रूपये उधार लेने की बात नहीं कर सकते क्योंकि हमारा अपना प्रोटोकाल होता है यदि किसी से उधार रूपये लिये तो भविष्य में उनके न्यायिक कार्यों में परेशानी आयेगी। ऐसा कहकर मुझ प्रार्थी को सिद्धार्थ साधु ने अपनी बातों में लेकर कहा की वह शीघ्र ही उसको पैसा लोटा देंगे।
चुकि मैं सिद्धार्थ साधु ए.सी. जे . एम को सम्मानित जज जानता व B RAGA मानता था। इस कारण मेने हा कर दी तथा उसी दिन प्रार्थी को सिद्धार्थ साधु ए.सी. जे . एम के द्वारा अकाउन्ट नम्बर दिये जिसमें मैने अपने बैंक अकाउन्ट से दिनांक 14.10.2020 को 65,000 / रूपये डाले और कहा की अभी खाते में पैसा कम है और बाद में डाल दूंगा तो अगले दिन मेने अपने अकाउन्ट से दिनांक 15.10.2020 को 65,000 / – और डाले।
वापस सिद्धार्थ साधु व उसकी पत्नी ममता सांधु ने मुझे दिनांक 19.10.2020 को फोन करके कहा कि हमे बीस हजार की और आवश्यकता है हास्पीटल में ईलाज का पेमेन्ट करना है तो मेने वापस दिनाक 19.10.2020 को उनके बताए गए खाता में कुल 20,000 रूपये ट्रांसफर किए।
फिर उसके बाद दिनांक 27.10.2020 को सिद्धार्थ साधु ने कहा कि मुझे पच्चीस हजार कि और आवश्यकता है ईलाज के लिए तो मैंने उसके बताए काउन्ट मे ऑनलाईन बैंकिंग से 25000 / ट्रासफर किये । उसके बाद सिद्धार्थ साधु और उसकी पत्नी ममता किडनी खराब हो चुकी है और में अहमदाबाद हॉस्पीटल में भर्ती हूँ और मुझे 4 लाख रूपये कि . पत्नी ममता साधु ने फिर बिमारी का बहाना बनाकर कहा कि मेरी एक आवश्यकता है।
DOIT केंद्र से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास # 1 Super best amazingly
फिर मैंने अपने एकाउन्ट से दिनाक 28.10.2020 को दो लाख रूपये एक बार व दुसरी बार उसी दिन दो लाख रूपये मोबाईल बैंकिंग से ट्रासफर किए। फर्जी न्यायिक अभियुक्त व उसकी पत्नी ममता साधु ने जिन व्यक्तियों के एकाउन्ट नम्बर दिये उक्त सभी एवं गिरधर सिंह ने मिलकर आपराधिक षडयन्त्र रचकर मुझ प्रार्थी को धोखा देकर मेरे से 5,75000 / रूपये ठग लिये। जिस पर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 42 / 2021 धारा 420,406 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
फर्जी न्यायिक मोबाईल à 1 . 2 . 3 . थाना प्रतापगढ़ टीम द्वारा कार्यवाही : – दौराने अनुसंधान पाया गया की अभियुक्त आनन्द ने स्वयं फर्जी एसीजेएम बताकर तथा अपनी पत्नि व बहिन को भी न्यायिक अधिकारी बताया और प्रार्थी जगदीश नाथ को झांसे में लेकर अलग अलग खातों में कुल 5 लाख 75 हजार रूपये डलवा लिये और प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था ।
फर्जी न्यायिक दिनांक 20.12.2021 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आनन्द पिता जगजी उर्फ भरतदान चारण निवासी भदोरा थाना भाउण्डा जिला नागौर को गिरफ्तार किया अनुसंधान जारी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1 . गठित पुलिस टीम : आनन्द पिता जगजी उर्फ भरतदान चारण निवासी भदोरा थाना भाउण्डा जिला नागौर रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी प्रतापगढ़ कमलेश कुमार सउनि थाना प्रतापगढ़ मनोज गुर्जर कानि 122 थाना प्रतापगढ़ ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )
स्वयं को फर्जी न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर 05 लाख 75 हजार रूपये एंठने का आरोपी गिरफ्तार # 1 Super best amazingly