स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा जिला आयोजन समिति द्वारा आयोजित होगा सम्मान समारोह

प्रतापगढ़। विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रान्त की शाखा व स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा प्रान्तीय आयोजन समिति के निर्देशानुसार दिनांक 8 मई,2023, सोमवार को प्रातः 11.15 बजे प्रतापगढ मे एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन इसकी स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा जिला आयोजन समिति प्रतापगढ के तत्वाधान मे रखा गया है । यह जानकारी देते हुऐ स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा जिला आयोजन समिति प्रतापगढ के जिला संयोजक डी.डी.सिंह राणावत व मुकेश जैन ने सयुंक्त व्यक्तव्य जारी कर बताया कि विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी व स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा के प्रान्तीय आयोजन समिति के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय प्रतापगढ मे गत दिनांक 02 दिसंबर 2022 को इस प्रतिष्ठित संदेश यात्रा का आगमन हुआ तब इसका जिला आयोजन समिति व नगर के प्रमुख लोगो , सामाजिक व अन्य संगठनो एवं प्रमुख विद्यालयों द्वारा नगर मे शोभा यात्रा मे भाग लेकर शोभा यात्रा के मार्ग मे तोरण द्वार लगा कर व पुष्प वर्षा कर भव्य आत्मीय स्वागत किया गया था तथा शहर के प्रमुख विद्यालयों व उनके छात्र- छात्राओ व शिक्षको व्दारा उसमे बढ चढ कर भाग लिया गया तथा उस कार्यक्रम मे स्वामी विवेकानंद के विषय व जीवनी के बारे मे उन विद्यालयो मे व गांधी चौराये पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता विद्यार्थीयों को उसी वक्त पुरूस्कार प्रदान किये गये थे । दिनांक 8 मई, 2023, सोमवार को प्रातः 11.15 बजे वनवासी कल्याण परिषद छात्रावास, बांसवाङा रोङ, जनजाति बालक छात्रावास के पीछे, प्रतापगढ मे इस सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसकी मुख्य अतिथि व वक्ता विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के राजस्थान की प्रान्त संगठक शीतलदीदी होगी व समारोह के विशिष्ठ अतिथि विवेकानंद संदेश यात्रा के प्रान्त सह संयोजक राजूभैया , मेवाङ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर के केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला, व विवेकानंद संदेश यात्रा बासवाङा के जिला प्रभारी जय गिरीराज सिंह होगे ।
इस समारोह मे उन विद्यालयों को व इस सम्पूर्ण विवेकानंद संदेश यात्रा की प्रतापगढ जिले मे सफलता हेतु सहयोग करने वाले मिडिया व उन महानुभावों को भी सम्मानित किया जायेगा । इस सम्मान समारोह मे उन सभी विद्यालयो, संगठनो, व शहर के सम्मानित महानुभावों, मिडिया व विवेकानंद संदेश यात्रा जिला आयोजन समिति प्रतापगढ के समस्त सदस्यगणों को ई – सन्देश व वाट्अप के माध्यम से आमंत्रित किया गया है ।