स्वास्थ्य योजनाओं में काम नही करने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही-जिला कलक्टर, बेटियों का बढ़ा सम्मान, 1000 पर 1038 बच्चियों ने लिया जन्म, कोविड वैक्सीनेशन में दूसरे डोज शत प्रतिशत करें
स्वास्थ्य योजनाओं में काम नही करने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही-जिला कलक्टर,
बेटियों का बढ़ा सम्मान, 1000 पर 1038 बच्चियों ने लिया जन्म,
कोविड वैक्सीनेशन में दूसरे डोज शत प्रतिशत करें
प्रतापगढ़। ऐसे अधिकारी और कार्मिक जो स्वास्थ्य योजनाओं में सरकारी निर्देशां को गंभीरता से नहीं लेते और योजनाओं में फिसड्डी साबित हो रहें है, उनके खिलाफ कलक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ले रहे थे। जिसमें जिलेभर के चिकित्सा अधिकारी और समन्वयक मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम और योजनाओं पर विस्तार से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। कलक्टर ने कहा चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में ओपीडी अपेक्षा से कम आ रही है, इसलिए फील्ड स्तर पर काम करने वाले कर्मियों को जागरूक किया जावे और शिविर से पूर्व ही जानकारी देकर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जावें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा वीडी मीना ने कहा कि बार बार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने और निर्देशां के बाद भी कई कर्मी योजनाओं पर गंभीरता से नहीं लेते है।उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्कदवा योजना, जांच योजना, जननी शिशु सुरक्षा, मातृ एवं शिशु मृत्यु, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, मॉडल सीएचसी सहित कई योजनाओं पर जिला कलक्टर को वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। जिसमें संतोषजनक परिणाम नहीं देने वालों के खिलाफ स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जो प्रशासन गांवध्शहर संग अभियान चलाया जा रहा है, उन शिविरों में सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र जिनके पट््टे अभी तक जारी नहीं हुए है, उनको तुरंत शिविरों के माध्यम से पट्टों को जारी करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में आरसीएचओ डा दीपक मीणा ने स्वास्थ्य योजनाओं पर पीपीटी के जरिए जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डा अंकित अग्रवाल, डीपीसी डा दिलकुश मीणा, बीसीएमओ डॉ एस के जैन, डॉजगदीप खराड़ी, डॉललित पाटीदार, डॉचंद्रशेखर वर्मा, डॉ मुकेश रिजवानिया, सीएचसी इंजार्च डॉ जीवराज मीणा, डॉ अवधेश बैरवा, डॉ विजय गर्ग, चिरंजीवी डीपीसी डॉ नितेश मीणा, डब्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ स्वाति मित्तल, यूनीसेफ से गौरव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कोविड वैक्सीनेशन में दूसरे डोज शत प्रतिशत करें,
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर सभी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं चाक चौबंद करें। उन्होंने मुख्य रूप से कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित रहें लाभार्थियों की पहचान करके मिशन मोड पर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि आशा एवं एएनएम को कड़ी को मजबूत बनाए ताकि उनके मोटिवेशन से लोग स्वास्थ्य योजनाओं को लाभ उठा सके।
बेटियों का बढ़ा सम्मान, 1000 पर 1038 बच्चियों ने लिया जन्म
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भारत सरकार द्वारा नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे की हालियां रिपोर्ट की चर्चा हुई। जिसमें प्रतापगढ़ में बेटियों के जन्म लेने की दर में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी गई। आरसीएचओ डॉ दीपक मीणा ने बताया कि सर्वे में प्रतापगढ़ जिलें में 1000 बेटों पर 1038 बच्चियां जन्म ले रही है।इससे प्रतापगढ़ में लिंगानुपात में बढ़ोत्तरी हुई है। जिला कलक्टर ने इस पर पीसीपीएनडीटी एक्ट और जन जागरूकता के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया। कलक्टर ने कहा कि हमारे समाज में बेटियां जन्म लेना सौभाग्य को दर्शाता है।