गंगानगर

स्वास्थ्य विभाग लापरवाह:188 रोगी; संक्रमण दर में जिला प्रदेश में पांचवे स्थान पर, जनवरी में रोज ले रहे थे 1451 सैंपल

Chautha [email protected] News

कोरोना वायरस संक्रमण अभी तक खत्म नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग लापरवाह हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के हिसाब एक्टिव केसों के हिसाब से जिले का टॉप-5 में स्थान है। काेविड ट्रेकर पाेर्टल की रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर जिले का एक्टिव केसों में चौथा स्थान है। राज्य की तुलना में जिले की रिकवरी दर अभी कम है। जिले में स्वास्थ्य विभाग अब लापरवाह हो रहा है। कोरोना की सैंपलिंग घटा दी है। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रतिदिन औसतन 1451 सैंपल लिए जा रहे थे। अब रोजाना औसतन 905 सैंपल ही लिए जा रहे हैं।

कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्टिंग घटा दी गई है। बुधवार को कोरोना के 188 नए रोगी मिले हैं। वहीं, 232 रोगी रिकवर होने के बाद एक्टिव रोगियों की संख्या 1861 रह चुकी है। राज्य में सर्वाधिक काेरोना संक्रमित जिलों में जयपुर, जोधपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर शामिल हैं। राज्य स्तर पर कोरोना रोगियों की रिकवरी का प्रतिशत 96.55 प्रतिशत है। इसमें टॉप-5 जिलों में श्रीगंगानगर का रिकवरी प्रतिशत सबसे कम 92.58 प्रतिशत है।

जनवरी में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन ने सैंपलिंग बढ़ाकर ज्यादा लोगों की जांच करने के निर्देश दिए थे। जनवरी के पहले पखवाड़े में सैंपलिंग में ढिलाई रही। तब 1 से 15 जनवरी तक 10446 सैंपल लिए गए। प्रतिदिन औसतन 696 सैंपल लिए जा रहे थे। इसके बाद 16 जनवरी से 31 जनवरी तक 23229 सैंपल लिए गए।
इस अवधि में सैंपलिंग बढ़ाई गई। प्रतिदिन औसतन 1451 सैंपल लिए गए। इसके बाद फरवरी में फिर सैंपलिंग घटा दी। 1 से 9 फरवरी तक 8149 सैंपल लिए गए। औसत एक बार फिर घटकर 905 रह गया। इन दिनों में रेंडम सैंपलिंग नहीं हो रही है। सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजाना 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य है। कई बार छुट्‌टी के दिन लोग सैंपल देने कम संख्या में आते हैं। इसी वजह से सैंपलिंग घट जाती है। सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा के अनुसार अगले दिनों मेें सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। रेंडम सैंपलिंग पर जोर दिया जाएगा।

23 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव, सप्ताह में 1516 नए रोगी

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 188 नए रोगियों में से 23 विद्यार्थी हैं। इसमें फरसेवाला में 14, घमूड़वाली में 2, रत्तेवाला में 4 व सरकारी स्कूल भगवानसर में 3 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। फरवरी के इन 9 दिनों में मिलने वाले कोरोना रोगियों की संख्या 2094 हो चुकी है। तीसरी लहर में जनवरी से अब तक 7811 कोरोना राेगी मिल चुके हैं। पिछले एक सप्ताह में जिले में 1516 नए रोगी मिले। इस अवधि में 3101 रोगी रिकवर हुए। 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच तीन दिन रोगियों की संख्या बढ़ी।

Related Articles

Back to top button