प्रतापगढ़

स्वास्थ्य, शिक्षा और नवाचारों को आगे बढ़ाने की रहेगी प्राथमिकता: सौरभ स्वामी ने प्रतापगढ़ जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया

स्वास्थ्य, शिक्षा और नवाचारों को आगे बढ़ाने की रहेगी प्राथमिकता:
सौरभ स्वामी ने प्रतापगढ़ जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया

प्रतापगढ़ । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 के अधिकारी सौरभ स्वामी ने रविवार को प्रतापगढ़ के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया । पदभार संभालने के बाद वह मीडिया प्रतिनिधियों से भी रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताएं बताई । उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ ही प्रतापगढ़ जिले में जो भी नवाचार हुए हैं या और नवाचार होने की संभावना है उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी उपखंड अधिकारी पीपलखूंट के पद पर कार्य कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा । इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली एवं जिले की कानून, शांति व्यवस्था एवं विभिन्न बैठकों आदि के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की ।

वर्ष 2018 में पीपलखूंट उपखंड अधिकारी रह चुके हैं स्वामी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 के अधिकारी इससे पूर्व पाली में सहायक कलक्टर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में सहायक सचिव, श्रीगंगानगर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ योगेंद्र सिंह देवल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेली, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कलक्टर का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button