स्व. पिताश्री बापुलालजी लसोड़ एव स्वर्गीय मातुश्री फूलकंवरबाई लसोड़ की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली (सौरभ तिवारी)। भीलवाड़ा जिले के कांस्या में 25 सितम्बर को वेणी यस नवकार आराधना भवन पर स्व. पिताश्री बापुलालजी लसोड़ एव स्वर्गीय मातुश्री फूलकंवरबाई लसोड़ की स्मृति में लसोड़ परिवार कांस्या के सौजन्य से आयोजक कर्ता मानव सेवा ही ईश्वर पूजा को आधार मानते हुवे इंदिरा देवी पारसमल लसोड़ द्वारा
निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गोमाबाई नेत्रालय नीमच के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नेत्र रोगियों की सफल जांच की । डाॅ ध्रुव जी पाठक एव मुकेश जी मेहता एण्ड टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 451 मरीजों की जांच की जिसमे सभी नेत्र की नजर, काला पानी,मोतियाबिंद,नासूर पर्दे की बीमारी से ग्रसित ,153 नेत्र रोगी ऑपरेशन योग्य पाएं गये। परीक्षण पश्चात विभिन्न प्रकार के आपरेशन योग्य मरीजों को उचित उपचार की सलाह दी गई ।मरीजों को आयोजक कर्ता इंदिरा देवी पारसमल लसोड़ परिवार कांस्या द्वारा योग्य मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक 14-10 – 2022 को 51 मरीजो का ओपरेशन के लिए 16- 10- 2022 को 51 मरीजो को ओपरेशन के लिए 18-10-2022 को 51 मरीज को ओपरेशन के लिए गोमाबाई नैत्रालय नीमच में नि:शुल्क किये जायेगे।