स्व. श्री चौधरी (मोतिया वाले)की 41वी पुण्यस्मृति पर बच्चो को स्वेटर श्री अहीर द्वारा वितरण किये जाएंगे | The News Day

*स्व. श्री चौधरी (मोतिया वाले)की 41वी पुण्यस्मृति पर बच्चो को स्वेटर श्री अहीर द्वारा वितरण किये जाएंगे*
अठाना। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रितेश भट्ट एवं युथ नगर अध्यक्ष दिनेश नरवाडीया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय श्री रतनलाल जी चौधरी (मोतिया वाले) की 41वी पुण्य स्मृति के अवसर पर सोमवार दिनांक 3 जनवरी 2022 को समय 11 बजे उनके पोत्र एवं पोत्रवधू अलका-बसंत पिता लक्ष्मीलाल जी चौधरी द्वारा प्राथमिक स्कूल अठाना, प्राथमिक स्कूल भीलपुरा एवं प्राथमिक स्कूल लक्ष्मीपुरा में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के प्रत्याशी रहे व लोकप्रिय नेता राजकुमार जी अहीर, जावद ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जी अहीर, युवा कांग्रेस जावद विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र जी पाटीदार, नगर अध्यक्ष सुरेश जी प्रजापत, सेक्टर अध्यक्ष प्रेमचंद जी धाकड़, एवम मोहन जी बडोला, इस्माईल जी मंसूरी, कैलाश जी माली, मदन जी सोनी, जोहर भाई, लायक भाई ट्रेलर, तजम्मूल भाई, मुकेश जी रेगर (पूर्व पार्षद), शिवलाल बाटकीया, पारस बडोला, राजू शाह, यूनुस भाई शेख, वीरेंद्र सिंह जी राजावत, देवीलाल जी नरवाडीया, रमेश जी चंदेरिया, जगदीश जी बंबोरिया, प्रेमचंद जी बंबोरिया, प्रेमचंद जी संगीतला, खुश प्रसाद जी बैरागी, बाबूलाल जी संगीतला (पूर्व पार्षद), निरंजन जी भट्ट,पंकज सोलंकी,राहुल बटक्या, नितेश जोशी, राजेंद्र जी शर्मा,दिनेश प्रजापत, विनायक जी भट्ट,यशवंत जी भट्ट महेंद्र सिंह जी राजावत, रवि जी शास्त्री,अमृत जी शर्मा,मोनू मंसूरी,अछु भाई,अमजद मोमिन ,जाकिर शाह एवं अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित होगा। *आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।*