होम

स्व. हरीश आंजना की बारहवीं पुण्य स्मृति पर छोटीसादड़ी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर।_ युवाओं में दिखाई दी रक्तदान करने की होड़ 601 यूनिट रक्तदान कर सैकड़ों लोगों की जान बचाने

IMG_20211123_144218-574b701a

निम्बाहेडा/छोटीसादड़ी ,। हरीश आंजना विकास सेवा संस्थान, हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं व्दारा स्व. हरीश आंजना की बारहवीं पुण्य स्मृति पर छोटीसादड़ी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्व. हरीश आंजना की बारहवीं पुुण्य स्मृति के अवसर पर सोमवार को भंवर माता मार्ग स्थित उदय निवास पर आयोजित दसवे रक्तदान शिविर में निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी, सहित समीपस्थ राज्य मध्यप्रदेश के नीमच एवं मंदसौर जिले के अंचलो से सैकड़ों की संख्या में आए लोगों में विशेषकर युवा वर्ग में रक्तदान करने की होड़ दिखाई दी। स्व. हरीश आंजना जो अपने जीवन काल में युवा वर्ग में इतने लोकप्रिय थे कि क्षैत्र के युवा उन्हें अपना रोल माॅडल मानने लगे थे। उन्ही युवाओं ने अपने रोल माॅडल, अपने हीरो को श्रध्दांजलि स्वरुप रक्तदान करके सैकड़ों लोगों की जान बचाने का पुनीत कार्य करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। स्व.हरीश आंजना की बारहवीं पुण्य स्मृति के अवसर पर उदय निवास पर आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, भरत आंजना युवा उद्योगपति पूरण आंजना, उप प्रधान विक्रम आंजना, चंद्रेश आंजना, बलवीर आंजना, गोपाल नरेड़ी, प्रभु पटेल, मितेश चैधरी सहित समस्त परिवार जनों, द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।*_
_*इस रक्तदान शिविर में नगर पालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष निम्बाहेड़ा पुरुषोत्तमलाल झंवर, गोपाल नरेड़ी, अमृतलाल बंडी, नेमीचन्द चपलोत, समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, घनश्याम आंजना, नीमच कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, निम्बाहेड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष परसराम कृपलानी, जगन्नाथ सोलंकी, विमलादेवी नरेड़ी, पायल मंगरोरा, गोवर्धन लाल आंजना, गोपाल लाल आंजना, पूर्व नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा,किशनलाल आंजना, विपिन आंजना, प्रणित आजना, निखिल आंजना, सांवलिया मंदिर मंडल सदस्य ममतेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता धीरज जैन, अशोक माली, शान्तिलाल उपाध्याय, भरत वैष्णव, गोविन्द कुमावत, जीएसएस अध्यक्ष मोहन लाल आजना, सुमित चपलोत, अजय शर्मा, लोकेश जायसवाल, आशीष शर्मा, बड़ी सादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अभय मेहता, बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा बोहरा, निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद उर्फ शिब्बी, चित्तौड़गढ़ पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह बस्सी, कांग्रेस नेता अशोक खेरोदिया, सरस डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट, डायरेक्टर भरत आंजना, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवत आंजना, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरेशी,पार्षद शमशु कमर, जावेद खान, प्रदीप पोरवाल, राजू भील,, राधाकिशन गवारिया, पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल जाट,आजाद भाई, योगेश बाहेती, नितिन नागोरी, पूर्व पार्षद हकीमुद्दीन पेंटर सीएससी प्रभारी डॉ विजय गर्ग, डॉ संजय गुप्ता, माणक टेलर, पेशनर समाज पूर्व अध्यक्ष प्रबोधचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छु खा, सुनील बेनीपुरिया, नगर प्रवक्ता नुसरत खान, मुकेश पारख,रामगोपाल वैष्णव, राजेश भाणावत, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह,बाबू खा मेव, नईम भाई नक्शा नवीश,टीएसपी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत मीणा सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा ,सहित चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी ,प्रतापगढ़, नीमच, मंदसौर एवं क्षैत्र के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित इष्ट मित्रों एवं आम जनो उद्योगपतियों, जन प्रतिनिधियों ने स्व.हरीश आंजना के चित्र पर पुष्पांजलि अपिर्त कर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें श्रध्दासुमन अपिर्त किये। छोटीसादड़ी में प्रातः 8 बजे से प्रांरभ होकर शाम चार बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में युवाओं सहित कुल 601 लोगों ने रक्तदान करते हुए इस रक्तदान शिविर को पुनः एक बार फिर से एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर बना दिया।हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान ने इतिहास रचकर 10 रक्तदान शिविर में अब तक करीब 6 हजार यूनिट रक्तदान किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button