सड़क निर्माण कार्य अधुरा होने से दो मोटर साईकिल सवार हुए दुर्घटना ग्रस्त,एक की मौत
सड़क निर्माण कार्य अधुरा होने से दो मोटर साईकिल सवार हुए दुर्घटना ग्रस्त,एक की मौत
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद थाना क्षेत्र के अरनोद कस्बे में पेट्रोल पंप से आगे नोगावा रोड़ पर बनी पुलिया पर सड़क का कार्य प्रगति पर होने से शनिवार रात को कुछ समय के अंतराल पर ही दो मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई । जिसमें मोटर साईकिल पर सवार पिता पुत्र मे पिता की मौत हो गई व पुत्र घायल हो गया वहीं विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे युवको की मोटर साईकिल भी उसी जगह दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें एक को गंभीर चोटें आई जिसको जिला चिकित्सालय रैफर किया गया व एक का प्राथमिक उपचार जारी है ।अरनोद थाना से एएसआई श्याम लाल ने बताया कि अरनोद में नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर दो युवक तेज गति से रतलाम की ओर भागे कुछ देर बाद उनकी दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई । मौके पर श्याम लाल मय जाप्ता पहुंचे जहाँ पेट्रोल पंप से आगे एक मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त पड़ी थी जिस पर सवार दो युवक सुनील पिता सफी व सफी पिता रामस्वरूप निवासी मांड जिला टोंक घायल पड़े थे जिनको 108 की सहायता से अरनोद चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने सफी को मृत घोषित किया व सुनील का प्राथमिक उपचार जारी है । कुछ समय के अंतराल मे ही उसी जगह दूसरी घटना की सूचना प्राप्त हुई । मौके पर नोगावा विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे माल्या डिंगाँव मध्य प्रदेश निवासी दिलीप पिता गणपत आंजना व मनीष पिता विजय सिंह घायल अवस्था मे पड़े थे जिस पर घायलों को पुलिस की गाड़ी में अभय सिंह,ड्राइवर जगपाल,शंकर लाल के द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ से वाया अरनोद दलोट निनोर व मध्य प्रदेश सीमा तक सीसी रोड़ का कार्य प्रगति पर है जो वर्तमान में प्रतापगढ़ से भचुण्डला तक दोनों साइडों से लगभग पूरा बना हुआ है। लेकिन कुछ कुछ जगह सीसी नही होने से आये दिन दुपहिया वाहनधारी दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है। विभाग के अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई ठोस कदम नही उठाया गया है।
ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन सड़क के कोई भी सूचना बोर्ड नही लगाये गये है। जिले के सभी बड़े अधिकारी कई बार इस रास्ते से गुजर चुके है लेकिन किसी ने इस और ध्यान नही दिया। रात को सामने से आने वाले वाहनों की तेज रोशनी में वाहनधारियो को रोड़ पर चल रहे कार्य की जानकारी नही मिल पाती है और दुर्घटना घटित हो जाती है।
वर्तमान में विवाह समारोह की धूम मची है। विवाह समारोह में भाग लेने यात्री अपनी जान हथेली पर रख कर पूरी रात इन आधी अधूरी सड़को से गूजरने को मजबूर है। कस्बे वासियों ने अतिशीघ्र कार्य प्रगति के स्थान पर सूचना बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है जिससे लोगो का जीवन बच सके ।