सड़क पर फैले दूषित पानी से धार्मिक स्थलों पर आवाजाही में हो रही आमजन को परेशानी

प्रतापगढ़ शहर में हृदय पटल पर स्थित प्रसिद्ध स्थल काका साहब दरगाह के बाहर सड़क पर फैलता दूषित पानी काका साहब सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आवाजाही में आमजन के लिए बना परेशानी का सबब।
सड़क पर फैले दूषित पानी से धार्मिक स्थलों पर आवाजाही में हो रही परेशानी।
दुकाने बना की लाखों रूपयों की आय लेकिन पानी निकासी का नहीं रहा भान। दुर्गन्ध से श्रद्धालुओं एवं आम जन हो रहे परेशान, स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देने वाले भूले अपनी ही बात।
प्रतापगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज के लिए दाऊदी बोहरा समुदाय ने समाज के समक्ष बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किए थे। आज वही बोहरा समुदाय की काका साहब दरगाह परिसर से निकलने वाला दूषित पानी लोगों एवं राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। वही नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। दरगाह कमेटी की ओर से दुकानें बनाकर लाखों रूपयों की आय अर्जित कर ली, लेकिन दरगाह परिसर के दूषित पानी की निकासी का कोई ध्यान व प्रबंधन नहीं रखा। जिससे दूषित पानी दरगाह कमेटी की सीवरेज लाइन से लिकेज होकर मार्ग पर फैल रहा है। इस मामले को लेकर लोगों ने दरगाह मेनेजर को शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने इस मामले को नगर परिषद की गलती बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है। दूसरी ओर नगर परिषद के कार्मिक जब मौके पर आए तो उन्होंने बताया कि यह मामला नगर परिषद का नहीं है। दरगाह परिसर की ओर से दूषित पानी की निकासी के लिए अण्डर ग्राउण्ड लाइन बिछाई गई है। वही जाम हो गई है। जिससे ओवरफलों होकर यह लिकेज के रूप में सड़क पर बह रहा है। गलती किसी की भी रही हो परेशानी आम राहगीरों एवं काका साहब कि जियारत करने वालों को हो रही है। मार्ग पर काकाजी साहब की विश्व प्रसिद्ध दरगाह, पीरबाग मस्जिद, भाटपुरा हनुमान मंदिर समेत दर्जन भर धार्मिक स्थल मौजुद है। जहां दिन भर श्रद्धालुओं एवं जायरीनों का तांता लगा रहता है। कई दिनों से भरा यह दूषित पानी सड़क पर फैलने से आस पास के दुकानदारों के लिए सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है। मार्ग पर फैले पानी से गुजरते वाहन राहगीरों व दुकानों पर गंदे छिंटे उड़ा रहे है। जिससे आसपास के दुकानदारों को अपनी दुकाने बंद करने पर विवश होना पड़ रहा है।प्रतापगढ़ शहर में अमूमन सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों में ही नम्बर वन दिखाई दे रही है।