हजरत फातमा की मजार की दोबारा तामीर की मांग के साथ दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा,सैयदा ताहिरा हजरत फातमा जहरा सलामुल्लाह अलैहा के मजार के पुनर्निमाण के लिए चलाए जा रहे अखिल भारतीय अभियान के अंतर्गत राजस्थान राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में
खानकाह सागरिया व सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा अभियान के पश्चिम भारत प्रभारी गफीर सागर चिश्ती निजामी के नेतृत्व में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के राजस्थान राज्य के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए गफीर सागर चिश्ती निजामी ने कहा कि सौ वर्ष पहले सऊदी अरब की तत्कालीन हुकूमत ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की आल और उनके सहाबा के मजारात को बेदर्दी के साथ शहीद कर दिया था। आज इस मसले के सौ बरस हो गए हैं, इस मौके पर हम वज़ीर ए आज़म हिंदुस्तान से मांग करते हैं, कि वो इस मसले में हस्तक्षेप करते हुए सऊदी अरब सरकार से पुनर्निर्माण की मांग करें। इस मौके पर सूफी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान राज्य सचिव खलील अहमद नक्शबंदी, ज़िला अध्यक्ष प्रतापगढ़ इरशाद शेख अबुल उलाई, निजाम असगर अली बोहरा पत्रकार, आरिफ मंसूरी एहसानी, उबेद सागर, फरजान सागर, फैजान सागर, वसीम सागरी, राहत सागरी, एजाज अशरफी, फिरोज अब्बासी, फैज मोहम्मद आदि लोग उपस्थित थे।