हत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रार्थी गिरधारी पुत्र धनेशवर जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी खरखोटी थाना पीपलखूंट ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि उसकी बड़ी बहिन चम्पा ने मंदसोर में नाता विवाह किया है परंतु वर्तमान में उसके साथ ही खरखोटी में रहती है । दिनांक 26.04.2022 को बहिन चम्पा व जिजाजी दिपक पिता बंशीलाल जाति बैरागी निवासी महावीर कोलोनी मंदसौर हाल खरखोटी आपस में झगड़ रहे थे । सुबह भांजी रोशनी ने बुलाया कि घर का ताला बाहर लगा हुआ है । जिस पर मौके पर पर पहुंच खिडकी से देखा तो बहिन अद्वनग्न अवस्था में पड़ी थी तथा जियाजी घर पर नहीं थे । जिस पर ताला तौडकर देखा तो बहिन चम्पा की मृत्यु हो गई थी । मेरी बहिन चम्पा को दिपक मारता पीटता था । मेरी बहिन चम्पा की जियाजी दिपक ने हत्या कर दी है । रिपोर्ट पर प्रकरण स . 72 / 2022 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान तारी किया ।
टीम द्वारा कार्यवाही : प्रकरण की गम्भिरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के आदेशानुशार चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सरावग पुलिस उपअधीक्षक वृत पीपलखुंट के निर्देशन में सुरेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना पिपलखुंट के द्वारा मूल्जिमान की तलाश कर गिरफ्तारी हेतू टीम गठित की गई । अभियुक्त की आस पास रिश्तेदारी में तलाश की मुखबीर मामुर किये । जिस पर जरिये मुखबीर सुचना मिली कि आरोपी दिपक सुरत में मजदुरी कर रहा है । जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिली सूचना की सुरत से डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की तो बताया कि पति पत्नी में आपस में विवाद हो गया था । जिससे गुस्से में आकर मैने उसकी पत्नी के पेट पर लाते मार दी जिससे वह बेहोश होकर नीच गिर गयी तो मे डर कर घर का ताला लगा भाग गया ।
अभियुक्त दिपक पिता बंशीलाल जाति बैरागी निवासी महावीर कोलोनी मंदसौर हाल खरखोटी थाना पीपलखुंट को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी ळें गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- दिपक पिता बंशीलाल जाति बैरागी निवासी महावीर कोलोनी मंदसौर हाल खरखोटी थाना पीपलखुंट जिला प्रतापगढ़
गठित पुलिस टीम : 1 सुरेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना पीपलखुंट 2. रमेशकुमार सउनि 3. राकेश कटारा कानि 615 4. जितेन्द्र कुमार कानि 629 5. अब्दुल कादिर कानि 552 6 रमेश कुमार कानि 328 साईबर सेल । 7 रमेश कुमार कानि 644 साईबर सेल ।