हत्या के मामले में करीब 8 माह से फरार अभियुक्त गिरफतार

हत्या के मामले में करीब 8 माह से फरार अभियुक्त गिरफतार
( पुलिस थाना घोलापानी की कार्यवाही ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ डॉ अमृता दुहन , द्वारा चलाये जा रहे प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं मनीष बडगुजर वृत्ताधिकारी छोटीसादडी के मार्गदर्शन में मान सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना धोलापानी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया ।
दिनाक 22.01.2022 को थाना धोलापानी के प्रकरण संख्या 42 / 21 धारा 143,365,302 , 120 बी भादस में करीब 8 माह से धारा 173 ( 8 ) सीआरपीसी में फरार वाछित अभियुक्त सुरेश उर्फ सुरजमल मीणा पिता पुंजी राम उर्फ पुजिया मीणा उम्र 21 साल निवासी मेरियाखेडी थाना धमतर जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया ।
गठित पुलिस टीम : 1. मान सिंह उनि थानाधिकारी थाना धोलापानी । 2 भंवरसिंह हैड कानि नं 286 थाना थोलापानी 3. रामलाल कानि नं 700 थाना धोलापानी ( विशेष भुमिका ) 4. रघुवीर सिंह कानि न 26 थाना धोलापानी टीम द्वारा कार्यवाही : – दिनांक 22.01.2022 को थाना हाजा के प्रकरण संख्या 42/2021 धारा 143 , 147 , 148 , 149 , 365,384,302,201,120 बी भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना घोलापानी में धारा 173 ( 8 ) सीआरपीसी में वांछित अभियुक्त सुरजमल पिता पुजिया मीणा निवासी मेरियाखेडी की तलाश करते हुये मेरियाखेडी पहुंचे जहां पर जरिये मुखबीर सुचना मिली कि ताराचन्द की हत्या का आरोपी सुरेश उर्फ सुरजमल मीणा निवासी मेरियाखेडी जो सरकारी स्कूल मेरियाखेडी से जोहडा महुडा की तरफ जा रहा है सुचना पर रवाना हो मेरियाखेडी सरकारी स्कुल के पास पहुंचे जहां एक व्यवति स्कुल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसका पिछा कर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सुरेश उर्फ सुरजमल पिता पुंजीराम उर्फ पुजिया मीणा उम्र 21 साल निवासी मेरियाखेडी थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ का होना बताया जो थाना हाजा के प्रकरण संख्या 42 / 2021 धारा 143,147,148 , 149 , 365,384,302.201.120 बी भादस में धारा 173 ( 8 ) सीआरपीसी में वांछित होने से सुरेश उर्फ सुरजमल मीणा को नियमानुसार गिरफतार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – सुरेश उर्फ सुरजमल पिता पुंजीराम उर्फ पुजिया मीणा उम्र 21 साल निवासी मेरियाखेडी थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ । 0 ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )