चित्तौड़गढ़

हत्या के मामले में वांछित छः आरोपी गिरफ्तार

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन थाना क्षेत्र के धमाणा गांव में 4 फरवरी को रज्जाक पुत्र शफी मोहम्मद की चाकू लगने से मौत हो जाने के मामले में कपासन थाना पुलिस ने वांछित छः और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 4 फरवरी को कपासन के धमाणा गांव में मारपीट के दौरान बीच बचाव में आये धमाणा निवासी 55 वर्षीय रज्जाक पुत्र शफी मोहम्मद की चाकू लगने के मामले में कपासन थाना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। वृत्ताधिकारी कपासन गीता चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन, राशमी, भोपालसागर व आकोला के पुलिस जाप्ता द्वारा अलग अलग टीमो का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। मामले में पूर्व में 6 फरवरी को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह व पुलिस टीम द्वारा लगातार एफआईआर में नामजद वांछित आरोपियों व अन्य आरोपियों की धरपकड हेतु दबिश दी गई, परम्परागत पुलिसींग, मुखबिरी व तकनिकी अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये व काॅल डिटेल व टावर डाटा प्राप्त कर मोबाईल नम्बरो का विश्लेषण किया गया। आरोपी लोकेश, श्रवण माली व ललित उर्फ लक्ष्मण वारदात के बाद अहमदाबाद व आंधप्रदेश की तरफ चले गये जिनका टीम द्वारा लगातार पिछा कर तीनो आरोपियों को डिटेन किया गया एवं शेष आरोपियों कालुराम रेगर, शिवलाल रेगर व आकाश रावत के घटना के बाद उदयपुर की तरफ भाग जाने से तकनीकी रूप व मुखबीर सुचना से लगातार पिछा कर सभी वांछित आरोपियों लोकेश माली, श्रवण माली, ललित उर्फ लक्ष्मण माली, कालुराम रेगर, शिवलाल रेगर व आकाश रावत को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफतार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत करवा कर आरोपियों से गहन पुछताछ व अनुसंधान जारी है। गिरफतार आरोपी
पाण्डोली स्टेशन थाना कपासन निवासी 19 वर्षीय लोकेश पुत्र लेहरूलाल माली, गिलुण्ड थाना रेलमगरा जिला राजसमंद निवासी 22 वर्षीय कालुराम उर्फ दिनेश पुत्र रामप्रसाद रेगर, गिलुण्ड थाना रेलमगरा जिला राजसमंद निवासी 19 वर्षीय श्रवण पुत्र लालुराम माली, गिलुण्ड थाना रेलमगरा जिला राजसमंद निवासी 19 वर्षीय ललित उर्फ लक्ष्मण पुत्र ख्यालीराम माली, देवमगरी धमाणा रोड कपासन निवासी 24 वर्षीय आकाश रावत पुत्र किशनसिंह रावत व वार्ड नम्बर 02 रेगर मोहल्ला कपासन थाना कपासन निवासी 25 वर्षीय शिवलाल रेगर पुत्र सोहन रेगर को गिरफ्तार किया गया है।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button