हत्या में फरार 10 हजार रूपये का इनामी आरोपी गिरफतार

हत्या में फरार 10 हजार रूपये का इनामी आरोपी गिरफतार
( पुलिस थाना प्रतापगढ़ की कार्यवाही ) पुलिष्य थाना प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्रसिंह पुनि ० के नेतृत्व में दिनांक 21.01.2022 को नीमच सिटी म. प्र . थाना के प्रकरण संख्या 120/2021 धारा 302,307,294 / 34 भादसं में अभियुक्त मनोज पिता मुकन्द हरिजन निवासी रामपुरा दरवाजा नीमच हाल हरिजन बस्ती प्रतापगढ को डिटेन किया गया है ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही
आज दिनांक 21.01.2022 पुलिस थाना प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० को सूचना मिली की हरिजन बस्ती निवासी विजय रोयल पिता गिरीश हरिजन के घर पर नीमच सिटी म.प्र . थाना के प्रकरण संख्या 120/2021 धारा 302,307,294 / 34 भादस में 10 हजार रूपये इनामी वांछित अभियुक्त मनोज पिता मुकन्द हरिजन निवासी रामपुरा दरवाजा नीमच फरारी काट है ।
सूचना मुखबीर विश्वसनीय होने से थानाधिकारी के हरिजन बस्ती निवासी विजय रोयल पिता गिरीश हरिजन के घर दबीस दी जाकर अभियुक्त मनोज पिता मुकन्द हरिजन निवासी रामपुरा दरवाजा नीमच हाल हरिजन बस्ती प्रतापगढ़ को डिटेन कर थाना नीमच सीटी को सिपुर्द किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – मनोज पिता मुकन्द हरिजन निवासी रामपुरा दरवाजा नीमच हाल हरिजन बस्ती प्रतापगढ मनोज कानि 122 पुलिस थाना प्रतापगढ रजनीश कानि 113 पुलिस थाना प्रतापगढ ओमवीर कानि 103 पुलिस थाना प्रतापगढ विश्राम कानि 138 पुलिस थाना प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ श्री गटटु सिंह सउनि पुलिस थाना प्रतापगढ रघुवीर सिंह हैड कानि 440 पुलिस थाना प्रतापगढ विशेष भुमिका । श्री प्रकाश कानि 688 पुलिस थाना प्रतापगढ मगन लाल कानि 603 पुलिस थाना प्रतापगढ लोकेन्द्र चालक 812 पुलिस थाना प्रतापगढ 0 ( 53 ) डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )