हथुनिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में नवीन कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिये लोगों को जागरूक किया गया

हथुनिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में नवीन कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिये लोगों को जागरूक किया गया ।
( पुलिस थाना हथुनिया की कार्यवाही ) आज दिनांक 17.01.2022 को पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार मधु कवर थानाधिकारी हथुनिया द्वारा थाना क्षेत्र में नवीन कोरोना गाईडलाईन की पालना के लिये लोगों को जागरूक किया जाकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीन कोविड -19 गाईडलाईन की पालना के प्रति आमजन में जागरूकता के क्रम कुणी , राजपुरिया व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुणी में जाकर मास्क व सैनिटाईजर वितरण किया ।
जिले में बढ़ते कोविड 19 केसों के चलते आमजन को थाना क्षेत्र मे जागरूक किया जा रहा है ।
जिसमे लोगों को मास्क लगाना व सामाजिक दुरी बनाये रखना व बार बार हाथ धोना व सेनेटाईजर का प्रयोग करना चाहिए व थाना सर्कल मे बिना मास्क घुमने वाले लोगों व नवीन कोरोना गाईडलाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाकर चालान बनाये जा रहे है ।