हनुमान जन्मोत्सव पर शिव सेना ने महाबली व्यायाम शाला का उद्घाटन कर निकाली भगवा वाहन रैली

कोटा । हनुमान जन्मोत्सव पर शिव सेना कोटा जिले द्वारा शिव सेना की इकाई महाबली व्यायाम शाला की एक और शाखा का उद्घाटन रिद्धि सिद्धि विनायक गणेश मंदिर इंद्रा गांधी नगर डी सी एम कोटा में किया गया शिव सेना जिला प्रमुख इन्जि. गणेश चौबदार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवसेना प्रदेश प्रमुख पदम् जैन थे। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना जिला प्रमुख इन्जि. गणेश चौबदार द्वारा की गई मुख्य अतिथि पदम् जैन द्वारा हनुमान जी की आरती करी गई उसके बाद पदम जैन द्वारा व्यायाम शाला में शस्त्रों की पुजा की और उसके बाद प्रसाद वितरण किया और बाद में अखाड़े के पट्टे बाजों द्वारा करतब दिखाए गए उसके बाद शिवसेना प्रदेश प्रमुख पदम जैन द्वारा अखाड़े के पट्टे बाजो को भगवा झंडा दिखाकर वाहन रैली रवाना कि गई गणेश चौबदार ने बताया कि भगवा वाहन रैली पूरे औद्योगिक क्षेत्र में निकाली गई भगवा वाहन रैली और व्यामशाला के शस्त्र पूजन में शिवसेना संभाग कार्यकारिणी सदस्य अनूप सोनी ,नन्दसिंह सिसोदिया ,नरेश चौहान , एडवोकेट शंभू दयाल कालरा ,लोकेश खटीक ,दीपक खटीक,संदीप ,अशोक ,आशु ,बाबा ,अनु ,विशाल ,दीपक ,और भारी संख्या में शिवसैनिक और अखाड़े के पट्टे बाज मौजूद रहे।