होम
हरवार में आठ दिवसीय अन्तर्राज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन | The News Day


हरवार (विनोद सांवला) । नीमच जिले के गांव हरवार में विगत 29 सालों से jcc द्वारा हर वर्ष जनवरी माह में क्रिकेट खेल का आठ दिवसीय आयोजन किया जाता रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन jcc द्वारा किया जा रहा है।
जिसका भव्य शुभारंभ मकर सक्रांति को क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता समाजसेवी तरुण बाहेती ओर भारतीय किसान यूनियन भारत के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह जाट द्वारा रिबन काटकर किया गया।
यह प्रतियोगिता 8 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता अंतर राज्य स्तर के रहती हैं जिसमे राजस्थान म
ध्य्प्रदेश की बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी यह टूर्नामेंट लेदर की बाल से हो रहा है।
✍️ विनोद सांवला