हरियाली अमावस्या पर देवनारायण मंदिर में फलाहारी महाराज मीणा भक्त अखाड़ा समिति ने किया वृक्षारोपण

प्रतापगढ़। सेवा निवृत्त पोस्ट मास्टर व पूर्व पत्रकार नाथूलाल मीणा ने बताया कि सुहागपुरा के छायन गांव स्थित भगवान देवनारायण व गुरु फलहारी महाराज के मंदिर परिसर में, फलाहारी महाराज मीणा भक्त अखाड़ा समिति छायन सुहागपुरा द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर समस्त जीवों और मानव जीवन के कल्याण व वायु मंडल की शुद्धि करण के लिए विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों के वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया। समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और ग्रामीण जन द्वारा इस अवसर पर आम, मौगनी, नीम, शीताफल और अमरूद आदि का वृक्षारोपण किया गया। इस शुभ अवसर पर समिति अध्यक्ष हीरालाल,व्यवस्था अध्यक्ष कन्हैया लाल वालो लिया,स्थानीय देवनारायण पूजारी लालू राम, झमक लाल गुजर, वीरपुर मठ के प्यारा महाराज, रूपाजी, कालूराम महाराज गौतमेश्वर(दातलाकंड), भेराजी नारदा, बगदीराम मांयगा, नारजी गुजर, शंकर पटेलियाँ, भेराजी बालोलिया, मदनलाल लुहार और किशन मांयगा, रुप लाल पिपलिया,प्रभु सेठ पाड़लिया के साथ अनेक ग्रामीण व भक्त जन उपस्थित थे।