राजस्थान

हर्षोउल्लास से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, राणा पूंजा, एकलव्य जैसी महान विभूतियों के संघर्ष , राष्ट्रवादी प्रेम हमारे लिए अनुकरणीय आदर्श – जिला कलक्टर

प्रतापगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय समारोह मुख्य अतिथि गेंदा देवी के आथित्य में राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम प्रतापगढ़ में हर्षोल्लास से आयोजित हुआ।
समारोह में जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने आदिवासी दिवस पर जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी वेशभूषा सभ्यता संस्कृति एवं परंपरा एक महान है, उन्होंने राणा पूंजा व एकलव्य के संघर्षों को याद करते हुए कहां की यह समाज के ऐसी विभूतियां है जिनके संघर्षों भरा जीवन हमारे लिए एक अनुकरणीय आदर्श है। आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। आदिवासी समाज के लोग परंपराओं को आज भी सुरक्षित रखे हुए हैं जो की एक स्वाभिमान का इतिहास है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अपने उद्बोधन में आदिवासी समुदाय की संस्कृति सामाजिक समरसता एवं उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला और कहां की समाज के उत्थान विकास करने के लिए शिक्षा को सबसे मजबूत हथियार बनाये।

समारोह में आदिवासी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन लोक कलाकारों एवं जनजाति क्षेत्रीय आवासीय छात्रावासों एवं विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने सहरिया नृत्य, गैर नृत्य एवं लोकगीतों पर नृत्य का प्रदर्शन किया। सावन पुरोहित ने धरती सुनहरी अंबर नीला गाने का गायन किया एवं शेखर सुमन ने अपनी देशभक्ति कविता का गान कर समारोह में उपस्थित लोगों को ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी समुदाय के उनके पारंपरिक परिवेश में उपस्थित होने से उनकी संस्कृति झलक रही थी। समारोह में उपस्थित लोगों द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बेरवा ने आदिवासी समुदाय के जीवन रहन-सहन एवं सांस्कृतिक उत्थान के बारे में बताया एवं निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देसनुसार पूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाई एवं समारोह में उपस्थित लोगों को एलईडी के माध्यम से हम है भारत के नागरिक, मत है हमारा अधिकार गाने का वीडियो चला कर मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुर्गाशंकर मीणा, नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वी.डी. मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टीएडी भेरूलाल मीणा सहित जनजाति विभाग के अधिकारी कार्मिक एवं छात्र-छात्राओं सहित आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश सालवी एवं धनराज मीणा ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button