हर्षोल्लास के साथ स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी कृष्ण और राधा के वेश में बच्चों ने प्रस्तुती दी, हुवे कई आयोजन।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।आदर्श शिशु विद्या मंदिर सिंगोली में कृष्ण कन्हैया लाल का जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई ।
कार्यकम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजन अर्चना कर प्रारंभ किया ।
विद्यालय में बालक एवं बालिकाएं श्रीकृष्ण एवं राधा बनाए गए एवं डांडिया नृत्य किया फिर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया बालक बालिकाएं राधा कृष्ण बनाए गए इसमें सौम्या, पूनम, माया, अक्षरा, खुशबू, तन्वी, दिव्यांशी, नेहा, नव्या, जीविका, जयश्री, अनुषा, देवकन्या, वंशिका, राधिका, पायल, जोया, खुशी, सोनिया आदि बालिकाएं राधा बनकर आई । दीपक, देवकिशन, प्रकाश धाकर, आशीष, रवि, अक्षय, प्रिंस, हिमांशु जोशी आदि बालक कृष्ण बनकर आए । मटकी फोड कार्यक्रम में सभी बालक बालिकाओ ने बड़ चडकर भाग लिया , शुभम प्रजापत ने मटकी फोड़कर विजय प्राप्त की।
संस्था के प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी एवं रोशन सुथार, टीना तिवारी, आंचल पहाड़िया, पायल प्रजापत, ललिता प्रजापत, नीलेश्वरि, भावना राठौर, संगीता शर्मा एवं आशा शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाए कार्यक्रम की सराहना करते बालक बालिकाओं को बधाइयां दी।